एससीआरटी हरियाणा द्वारा आयोजित ब्लॉक लेवल एग्जीबिशन में सूरज स्कूल बलाना के विद्यार्थियों ने मचाया धमाल

0
350
The coming time of science and technology - Vijay Yadav Tumna
The coming time of science and technology - Vijay Yadav Tumna
  • आने वाला समय साइंस एवं टेक्नोलॉजी का- विजय यादव टूमना
    नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
    राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महेंद्रगढ़ में आयोजित साइंस एंड मैथ्स की ब्लॉक लेवल मॉडल प्रतियोगिता में सूरज स्कूल बलाना ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मैथमेटिक फॉर एस कैटेगरी में अंकित, गरिमा ने प्रथम स्थान हासिल किया।

    प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं बधाई दी

    The coming time of science and technology - Vijay Yadav Tumna
    The coming time of science and technology – Vijay Yadav Tumna

हिस्टोरिकल डेवलपमेंट कैटेगरी में प्रिया, पिंकी ने दिवित्य स्थान प्राप्त किया। इको फ्रेंडली मैटेरियल कैटेगरी में सुमित, मुस्कान और वंशिका तृतीय स्थान प्राप्त किया। एनवायरमेंटल कंसर्न कैटेगरी में कोमल एवं साक्षी ने तृतीय स्थान हासिल कर स्कूल एवम् अध्यापकों का नाम रोशन किया। स्कूल चेयरमैन विजय यादव (टूमना) ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं बधाई दी और बताया आने वाला समय साइंस एवं टेक्नॉल्जी का हैं हम विद्यार्थियों की हर संभव आगे बढ़ने के लिए मदद करते हैं और भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया प्रतिभा ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हैं उन्हें तरासने की जरूरत हैं।

विद्यार्थियों को हर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया

The coming time of science and technology - Vijay Yadav Tumna
The coming time of science and technology – Vijay Yadav Tumna

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने कहा कि विज्ञान के विद्यार्थी को अपने जीवन में कड़ा परिश्रम करना चाहिए जिससे उनको जीवन में ही हर सफलता मिल सके। मेहनत के बिना कुछ भी संभव नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों को हर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया क्योंकि प्रयास करने से ही सफलता मिलती हैं। प्रतियोगिता में सफल सभी विद्यार्थियों और विजेता टीम को प्रशंसा पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़

ये भी पढ़ें : सरकार ने नहीं मानी मांग तो कल से OPD पूर्ण रूप से कर देगें बंद

ये भी पढ़ें : मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के तहत एसडीएम ने किया पौधारोपण

Connect With Us: Twitter Facebook