Palwal News: आने वाली सरकार मेरे नेतृत्व में बनेगी: अभय चौटाला

0
116
आने वाली सरकार मेरे नेतृत्व में बनेगी: अभय चौटाला
Palwal News: आने वाली सरकार मेरे नेतृत्व में बनेगी: अभय चौटाला

कहा- भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी के साथ मिलकर किया प्रदेश का बेड़ा गर्क किया
Palwal News (आज समाज) पलवल: इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने रविवार को हथीन के ऐतिहासिक गांव मंडकोला में इनेलो बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार तैय्यब हुसैन भीमसिका द्वारा आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की। इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा इतना ही नहीं उन्होंने कहा की अबकी बार प्रदेश में गठबंधन की सरकार बन रही है और आने वाली सरकार मेरे नेतृत्व में बनेगी।

उन्होंने कहा की अगर ओमप्रकाश चौटाला को जो बिना कसूर सजा हुई थी उसका बदला लेना चाहते हो तो गठबंधन की सरकार बना दो जांच कराकर हुड्डा को 20 साल के लिए जेल भेजने का काम करेंगे। अभय चौटाला ने कहा की हुड्डा ने भाजपा के साथ मिलकर प्रदेश का बेड़ा गर्क करने का काम किया है। इतना ही नहीं पंडाल में मौजूद भीड़ को देखकर अभय चौटाला ने कहा की आपकी हाजिरी बता रही है हथीन की की सीट पर गठबंधन प्रत्याशी तैय्यब हुसैन भीमसिका भारी वोटों से जीतने जा रही है और सरकार में अपनी हिस्सेदारी करने जा रही है। इ

कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों में घबराहट

अभय सिंह चौटाला कहा की भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम रहते किसानों की जमीनों को लूटा तो भाजपा ने अपने शासनकाल में प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर जमकर लूट मचाई। आज प्रदेश की जनता दोनों ही पार्टियों से अपने साथ हुई लूट का बदला लाने को तैयार है। प्रदेश में अगली सरकार इनेलो-बसपा गठबंधन की बनेगी। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक देवीलाल के जन्मदिवस पर हुई रैली में उमड़ी भीड़ से कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों में घबराहट है।

20 साल तक वनवास काट चुकी जनता अब इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनाना चाहती है। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि हुड्डा के सीएम रहते विकास, रोजगार और नौकरी सभी मामले सिर्फ रोहतक तक सिमट कर रह जाते थे। हुड्डा राज में किसानों की जमीनों पर डाके डाले गए। इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने कहा की भाजपा और कांग्रेस में से एक नागनाथ तो दूसरी सांपनाथ है। अबकी बार इनेलो बसपा गठबंधन प्रदेश में 30 से 35 सीट जीतने जा रही है।

यह भी पढ़ें : Northern Railway News : उत्तर रेलवे के इस फैसले से हैरानी में यात्री