Delhi News Update : दिल्ली सरकार के लिए आने वाले दिन लाएंगे चुनौती

0
81
Delhi News Update : दिल्ली सरकार के लिए आने वाले दिन लाएंगे चुनौती
Delhi News Update : दिल्ली सरकार के लिए आने वाले दिन लाएंगे चुनौती

गर्मी के साथ ही बढ़ेगी दैनिक यात्रियों की परेशानी, दो क्लस्टर की 400 से ज्यादा बसें बंद

Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आई भाजपा के लिए आने वाले कुछ दिन चुनौती भरे हो सकते हैं। यह चुनौती सरकार को अन्य किसी कारण से नहीं बल्कि दिल्ली के लोगों को सुचारू यातायात प्रबंधन मुहैया कराने को लेकर आने वाली है। दरअसल दिल्ली में कॉन्ट्रेक्ट की अवधि न बढ़ने की वजह से करीब 443 बसें सड़कों से बाहर हो गईं। एक ही झटके में इतनी बसें हटने से दिल्ली में बस यात्रियों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। फिलहाल जिन चार क्लस्टर की बसों के कॉन्ट्रेक्ट की अवधि खत्म हो गई, उनमें से दो क्लस्टर की बसें चलाने वाली कंपनियों को कोर्ट से ग्रीन सिग्नल मिल गया। ऐसे में वे बसें तो सड़कों पर चल रही हैं लेकिन बाकी दो क्लस्टर की 443 बसें बाहर हो गई हैं।

15 अप्रैल को खत्म हो गया अनुबंध

ट्रांसपोर्ट विभाग के सूत्रों के अनुसार, क्लस्टर 6, 7, 8 और 9 के तहत बसें आॅपरेट करने वाली कंपनियों का कॉन्ट्रेक्ट 15 अप्रैल को खत्म हो रहा था। सूत्रों के अनुसार इसमें क्लस्टर 6 और सात में कुल 443 बसें हैं और क्लस्टर 8 और 9 में 534 बसें हैं। क्लस्टर 6 के तहत बंदा बहादुर मार्ग डिपो और दिलशाद गार्डन डिपो से 186 बसें आॅपरेट होती थी और क्लस्टर सात राजघाट और सीमापुरी से 257 बसें। इन दोनों डिपो से चलने वाली 443 बसें बंद हो गई है। दरअसल, दिल्ली में सीएनजी बसें 15 साल चल सकती हैं। जो बसें सड़कों से हटी हैं, उन्हें अभी 15 वर्ष पूरे नहीं हुए लेकिन क्लस्टर स्कीम के तहत उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है।

अभी चूंकि नई बसें नहीं आईं इसलिए माना जा रहा था कि इन बसों का कॉन्ट्रेक्ट बढ़ा दिया जाएगा ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो। ट्रांसपोर्ट विभाग के सूत्रों का कहना है कि समस्या यह है कि इस पर सरकार का अभी तक कोई निर्णय सामने नहीं आई है और वहीं इसको लेकर आॅपरेटर संशय में है। जबकि बसों से चलने वाले आम पैसेंजरों के सामने समस्या पैदा हो गई है और फिलहाल यह समस्या खत्म होते नहीं दिख रही है। अब देखना है कि इस पर सरकार का रुख क्या होता है?

ये भी पढ़ें : Gold Price : एक लाख रुपए के करीब पहुंचा सोना

ये भी पढ़ें : Delhi News : भाजपा सीबीआई का दुरुपयोग कर रही : आतिशी