Delhi Weather : शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन पर हवा हुई साफ

0
69
Delhi Weather : शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन पर हवा हुई साफ
Delhi Weather : शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन पर हवा हुई साफ

लंबे समय बाद स्वच्छ हवा में ली दिल्ली के लोगों ने सांस, आने वाले दिनों में गिरेगा तापमान, प्रदूषण से राहत के भी आसार

Delhi Weather (आज समाज), नई दिल्ली : दिसंबर जैसे-जैसे बीत रहा है उसी तरह से ठंड भी अपने शिखर की तरफ अग्रसर है। मौसम विभाग का कहना है कि शीतलहर से आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में और भी ज्यादा गिरावट आएगी। फिलहाल राजधानी और आसपास का तापमान न्यूनतम तो 4 से 5 डिग्री के बीच बना हुआ है लेकिन दिन में अच्छी धूप खिलने से यह 20 डिग्री के आसपास है। शनिवार को भी अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं। लेकिन, धूप निकलने के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। इससे दिन में भी ठंडक महसूस हुई। र

प्रदूषण के स्तर में रिकॉर्ड सुधार

शीतलहर और पश्चिम से चल रही तेज हवाओं के चलते दिल्ली के लोगों को करीब ढाई माह बाद स्वच्छ हवा में सांस ले सके। राजधानी में एक्यूआइ में जबरदस्त सुधार हुआ। शनिवार यानी 14 दिसंबर, 2024 तक अच्छे से मध्यम वायु गुणवत्ता वाले दिनों में बढ़ोतरी हुई है। ज्ञात रहे कि अक्तूबर के शुरू से ही दिल्ली वायु प्रदूषण के चलते गैस चैंबर में तब्दील हो गई थी। तभी से लेकर लोग स्वच्छ हवा के लिए तरस रहे थे।

अब लोगों को अच्छी हवा मिली है। पहले जहां दिल्ली में प्रदूषण के लिए दूसरे राज्यों के किसानों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था। वहीं अब प्रदूषण का कारण दिल्ली के आंतरिक कारक जैसे वाहनों से होने वाला प्रदूषण, सड़कों से उड़ रही धूल मिट्टी आदि माना जा रहा है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि शीत लहर के चलते प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। आने वाले दिनों में भी यह स्तर ऐसा ही बना रहेगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली विस चुनाव से पहले आप ने खेला बड़ा दांव

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : शुरू होते ही सर्दी ने दिल्ली में तोड़े रिकॉर्ड