The claims and facts of the Yogi government are completely different, there is no control over crime – Priyanka Gandhi: योगी सरकार के दावे और हकीकत बिलकुल अलग हैं, अपराध पर कोई काबू नहीं-प्रियंका गांधी

0
207

एजेंसी, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार यूपी सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने पहले भी चिन्मयानंद केस में यूपी सरकार और पुलिस की भूमिका पर सवाल किए थे। एक बार फिर प्रियंका ने यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई है। सरकार पर मंगलवार को हमला बोलेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने यूपी सरकार के दावों और हकीकत में अंतर होने की बात कही। प्रियंका गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया कि आप उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के दावों और उनकी हकीकत का मिलान करके देखिए। भाजपा सरकार हर रोज राज्य को अपराधमुक्त करने का ढोल पीट रही है, जबकि सच्चाई यह है कि 22 दिनों में 12 गोलीकांड, 4 हत्याएं, और महिलाओं पर अत्याचार। प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई काबू नहीं है।
प्रियंका गांधी यूपी के हालात को लेकर लगातार योगी सरकार पर सवाल उठा रहीं हैं। पहले उन्होंने मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में घटी घटना पर दुख जताया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा थ कि हमें युवाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। नवोदय विद्यालयों में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। हमें सजग होकर इसका हल निकालना पड़ेगा। बता दें कि मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक 16 वषीर्य छात्रा ने कुछ दिनों पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उन्होंने जालौन में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी जाने के बाद भी योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा था। अब जालौन में महात्मा गांधीजी की प्रतिमा तोड़ी गई। प्रतिमा तोड़ने वाले कायर, जीवन में यही तुम्हारी उपलब्धि है कि रात के अंधेरे में छिपकर तुम देश के महापुरुषों का अपमान करने की कोशिश करते हो? प्रतिमाओं पर हमला कर के इन महापुरुषों की महानता का एक अंश भी तुम हिला-डुला नहीं सकते