FARIDABAD NEWS : केवल कागजों में सिमटकर रह गया है शहर का विकास : बलजीत कौशिक

0
162

FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAJ) : संदीप पराशर। ओल्ड फरीदाबाद के फरीद पार्क में मिली रही बदहाली की शिकायतों के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने आज अपने साथियों के साथ पार्क का दौरा किया और वहां व्याप्त समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरान श्री कौशिक ने देखा कि पार्क में सीवर के ढक्कन खुले हुए थे, हर तरफ गंदगी फैली हुई थी, जहां आवरा पशु मुंह मार रहे थे, वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यह पार्क केवल नाम का है, यहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, शिकायतें करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती।

इसके उपरांत श्री कौशिक अपने साथियों के साथ बराहीपाड़ा तालाब वाली गली पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार में केवल भ्रष्टाचार का बोलबाला है, यहां विकास केवल कागजों में होता है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात बद से बदत्तर हो गए है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में जिस प्रकार से जनता ने भाजपा को सच्चाई का आइना दिखाया है, उसी तरह विधानसभा चुनावों में जनता इस गूंगी बहरी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करके हरियाणा में कांग्रेस के रुप में अपनी सरकार चुनेगी, जिसके बाद फरीदाबाद क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर प्रदेश में विकास और भय, भ्रष्टाचार मुक्त शासन चाहिए तो आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके पूर्ण बहुमत से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लें।

इस अवसर पर कांग्रेस विचार विभाग हरियाणा के चेयरमैन विनोद कौशिक, अजय शर्मा प्रधान जिला ब्राह़मण सभा युवा, एडवोकेट अमित शर्मा, एडवोकेट अनुज शर्मा, मनोहर लाल गुप्ता, लोकेश शर्मा, राजु पाराशर, गौरव पाराशर, एन के शर्मा, दीपक भारद्वाज, सुरेश बैनीवाल, अज्जु रावत, प्रवीण बैसला, कमलेश शर्मा, मिथलेश कुमारी, सरोज शर्मा, यशोदा भारद्वाज, राजदुलारी शर्मा, सुनीता शर्मा, मीनु शर्मा, संतोष अत्री सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए। आज समाज

  • TAGS
  • No tags found for this post.