नगराधीश ने दिए समस्याओं को जल्द निपटाने के निर्देश

0
413
The City Magistrate Gave Instructions To Settle The Problems Soon
The City Magistrate Gave Instructions To Settle The Problems Soon

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ:
नगराधीश डॉ. मंगल सैन ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। फिर भी अगर किसी नागरिक को सेवाओं के संबंध में कोई शिकायत है तो वह उनके सामने रख सकता है। नगराधीश आज यहां महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में कैंप कार्यालय लगाकर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे।

45 समस्याएं आई, अधिकतर सुलझी

आज लगे कैंप कार्यालय में जिला के नागरिकों ने कुल 45 समस्याएं नगराधीश के समक्ष सुनवाई के लिए रखी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। कोई भी शिकायत आए तो केवल अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को फॉरवर्ड करने तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए। हर कार्य का फॉलोअप करना चाहिए।
ये लोग रहे मौके पर मौजूद

इस मौके पर जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित,पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार नवजीत कौर, सुपरिटेंडेंट सुदेश पूनिया, समाज कल्याण विभाग के सहायक सुनील गुप्ता, एसईपीओ अंकित यादव, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा, डीसी रीडर राजेंद्र सिंह व परिवाद लिपिक रामपाल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान

Connect With Us: Twitter Facebook