Faridabad News: आर्म्स एक्ट में आरोपी युवक को पकड़ने गई सीआईए टीम के साथ मारपीट

0
150
आर्म्स एक्ट में आरोपी युवक को पकड़ने गई सीआईए टीम के साथ मारपीट
Faridabad News: आर्म्स एक्ट में आरोपी युवक को पकड़ने गई सीआईए टीम के साथ मारपीट

सब इंस्पेक्टर और 5 अन्य पुलिसकर्मियों को लगी चोट
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद : जिले के एक गांव में आर्म्स एक्ट में नामजद आरोपी को पकड़ने गई टीम के साथ युवक के परिजनों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस झगड़े में पुलिस कर्मचारियों को चोट भी लगी है। आरोपी के परिजनों द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने पर भी पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। सीआईए के सब इंस्पेक्टर सत्यवान इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत में उन्होंने बताया कि वह गुप्त सूचना पर भूपानी क्षेत्र में अपनी टीम के साथ आर्म्स एक्ट में आरोपी नामजद आरोपी को पकड़ने के लिए गए थे। उनके साथ कांस्टेबल संदीप, विकास आशु, जगदीश और मुकेश भी थे। जब वह गांव भूपानी में पहुंचे तो उन्हें पता चला की आरोपी एचडीएफसी बैंक के सामने एक दुकान पर बैठा हुआ है। उन्होंने अपनी टीम के साथ दुकान पर दस्तक दी। नाम पूछने पर आरोपी ने अपना नाम जीतू बताया।

उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश को तो वह भाग निकला। इसके बाद टीम उसका पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गई। आरोपी घर के बाहर खड़ा होकर चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर घर से एक बुजुर्ग महिला और पुरुष निकला। उन्होंने चिल्लाने का कारण पूछा तो आरोपी ने बता दिया कि उसे गिरफ्तार किया जा रहा है। इस पर बुजुर्गों ने गिरफ्तारी का विरोध किया। उन्होंने चिल्लाकर अन्य परिजनों और आसपास के लोगों को भी इकट्ठा कर लिया। उन्होंने जीतू की गिरफ्तारी का विरोध किया।

आरोपी को छुड़ाने वालों के खिलाफ दी शिकायत

जब टीम जबरदस्ती आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाने लगी तो परिजनों ने टीम के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी। इसके बाद हाथापाई भी शुरू हो गई। इस दौरान टीम के चोटें आई। हालांकि, टीम ने कानून का डर दिखाकर परिजनों और पड़ोसियों को पीछे हटने की चेतावनी दी। इसके बाद वे पीछे हटे और टीम ने आरोपी को पकड़कर कार में बैठा लिया। हाथापाई के दौरान सभी पुलिस कर्मियों को भी चोटें लगी हैं। टीम ने आरोपी को छुड़वाने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।

यह भी पढ़ें : Dulhan Ka Vidayi Video: शादी के बाद मायका नहीं छोड़ना चाहती थी दुल्हन, वीडियो वायरल, देखें कैसे घर वालों ने किया विदा