The children are dying on the other side, the Minister is being welcomed on the green carpet: उधर बच्चे दम तोड़ रहे इधर ग्रीन कारपेट पर हो रहा मंत्री जी का स्वागत

0
177

जोधपुर। राजस्थान में कोटा अब तक 104 बच्चों की मौत जेके लोन अस्पताल में हो चुकी है लेकिन हालात सुधरने में नहीं आ रहे हैं। एक ओर जहां बच्चों की मौत हो रही है वहीं दूसरी ओर अस्पताल में मंत्री जी के निरीक्षण को देखते हुए उनके स्वागत में ग्रीन कारपेट अस्पताल में बिछवाया जा रहा था। हालांकि अस्पताल में मीडिया को देखकर बाद में इसे हटा दिया गया था। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को इस अस्पताल का दौरा करने पहुंचे थे। बच्चों की मौत का सिलसिला तो अब तक थमा नहीं है जबकि मंत्री जी के दौरे के लिए अस्पताल की पुताई और सफाई करवाई जा रही थी। आपको बता दें कि राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने गुरुवार को कहा था कि हम इससे दुखी हैं, बच्चों को चिकित्सा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। कई बच्चे गंभीर हालत में लाए गए थे। भाजपा चाहें तो आॅडिट कर सकती है। जो भी बच्चे बचने की हालत में थे, हमने उन्हें बचा लिया है। वहीं इस मामले में केंद्र सरकार ने सक्रियता दिखाई है और विशेषज्ञों की टीम कोटा भेजने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं, केन्द्र सरकार ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए राजस्थान सरकार को अतिरिक्त मदद का आश्वासन भी दिया है।