Himachal Breaking News : मुख्यमंत्री ने अपनी ही पार्टी और नेताओं को हाशिए पर धकेला : राकेश जम्वाल

0
92
मुख्यमंत्री ने अपनी ही पार्टी और नेताओं हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया : राकेश जम्वाल
मुख्यमंत्री ने अपनी ही पार्टी और नेताओं हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया : राकेश जम्वाल
Himachal Breaking News (आज समाज)देहरा। प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता, देहरा विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक एवं सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर फिर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू पत्नी मोह में इस कदर पगला गए हैं कि उन्होंने अपनी ही पार्टी और नेताओं हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया है।
जम्वाल ने कहा कि देहरा में अपनी पत्नी की राजनीतिक जमीन खिसकते देख उन्होंने घटिया शब्दावली का प्रयोग की देवभूमि की गरिमा को तार-तार करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि सुक्खू न केवल पुलिस बल का गलत प्रयोग कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने विधायकों, मंत्रियों व चुनावों में बूझे हुए कारतूसों को देहरा क्षेत्र के कई ठिकानों पर गुप्तचरों के रूप में बिठाया हुआ है।
राकेश जम्वाल ने कहा कि देहरा में भाजपा की लहर से सक्खू सदमें में हैं। होशियार सिंह की होशियारी के आगे सुक्खू सरकार फेल होती नजर आ रही है। उन्होंने कहा सुक्खू पत्नी की जीत की खातिर देहरा के लोगों को विकास का सपना दिखा रहे हैं, जबकि जनता उनसे पूछ रही है कि 15 महीने पहले वे कहा थे। जनता बोल रही है हमें विकास चाहिए, बेरोजगारों के लिए रोजगार चाहिए, महिलाओं को उनका हक चाहिए।