मुख्यमंत्री ने भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा के भतीजे सिद्धार्थ की शादी में शिरकत की

0
430
The Chief Minister attended the wedding of Siddhartha nephew of BJP District President Yogendra Rana

इशिका ठाकुर,असंध:

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा के भतीजे सिद्धार्थ की शादी में शिरकत की और परिवार को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री नेे दूल्हे को बुका देकर शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे

बता दें की जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा के बड़े भाई दुष्यंत के पुत्र सिद्धार्थ की शादी असंध के जीएस फार्म में आयोजित हुई, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल साहित्य मंत्रिमंडल के विभिन्न मंत्री मंत्री गण प्रदेश के सांसद गण विधायक गण व पूर्व विधायक व अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े पार्टी पदाधिकारी वह भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे उक्त सभी ने परिवार को शुभकामनाएं और बधाई दी।

इनमें प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्र्जर, सांसद संजय भाटिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, राई से विधायक मोहन लाल बडोली, असंध विधायक शमशेर गोगी, इंद्री विधायक राम कुमार कश्यप, घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण, पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क, पूर्व ओ एस डी सीएम हरियाणा अमरेंद्र सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, जिला प्रभारी दीपक शर्मा, प्रदेश महामंत्री वेद पाल एडवोकेट, प्रदेश महामंत्री पवन सैनी, कुरुक्षेत्र जिला अध्यक्ष रवि बत्तान, कैथल जिला अध्यक्ष अशोक गुज्जर सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग शामिल रहे।

ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री उड़द दस्ते ने अवैध खनन करने वालों पर की छापेमारी

Connect With Us: Twitter Facebook