मासूम से रेप व हत्या का अपराध मुख्यारोपी ने स्वीकारा

0
373

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
राष्टÑीय राजधानी में एक अगस्त को 9 वर्ष की मासूम से श्मशानघाट में हुई दरिंदगी केस में कई अहम खुलासे हुए हैं। मासूम से यह हैवानियत दिल्ली कैंट के पुराना नांगल गांव में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने श्मशानघाट के पुजारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी श्मशानघाट के पुजारी राधेश्याम ने स्वीकारा कि उसने मासूम से दुष्कर्म किया था। बच्ची उनका भेद लोगों को न बता दे इसके लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इस दौरान मासूम से कुलदीप नाम के शख्स ने भी हैवानियत की थी। इसमें उनके दो अन्य सहयोगियों व केस के आरोपियों सलीम और लक्ष्मी नारायण ने उनका सहयोग किया। वारदात के बाद उन्होंने मासमू की गला दबाकर हत्या कर दी थी। वहीं, पुलिस को श्मशान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली हैं, जिनमें दिखाई दे रहा है कि श्मशान के अंदर जा रही है। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए पूरी जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, राधेश्याम का चरित्र ठीक नहीं है और वह पहले भी छेड़छाड़ करता रहा है, लेकिन मामले श्मशान घाट ही रफा-दफा किए जाते रहे। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगामी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।