एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे अरविंद केजरीवाल : जगदीश प्रसाद यादव, महेंद्रगढ़ के पूर्व जिला प्रमुख को पार्टी में शामिल करने पहुंचे आप पार्टी दिल्ली ओबीसी के चेयरमैन The Chairman Of AAP Delhi OBC Arrived To Join The Party

0
462
The Chairman Of AAP Delhi OBC Arrived To Join The Party
The Chairman Of AAP Delhi OBC Arrived To Join The Party

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
The Chairman Of AAP Delhi OBC Arrived To Join The Party : आम आदमी पार्टी के दिल्ली के ओबीसी के चेयरमैन एवं दिल्ली यादव सभा के प्रधान जगदीश प्रसाद यादव जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल, नांगल चौधरी, मंडी अटेली विधानसभा क्षेत्र में योग्य कर्मठ ईमानदार तथा आप पार्टी के निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ताओं से मिलने व नए लोगों से संपर्क करने के पश्चात महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विषय में आवश्यक जानकारी लेने और पार्टी में सम्मलित होने वालों की जानकारी लेने हेतु पूर्व जिला प्रमुख एवं लम्बा राजनीतिक अनुभव रखने वाले भाई रामसिंह यादव के महेंद्रगढ़ स्थित आवास पर जिला कार्यकारिणी के साथ पधारे ।

उन्होंने पूर्व जिला प्रमुख से आप पार्टी में सम्मिलित होने का पुरजोर आग्रह किया जिस पर भाई रामसिंह ने अपने समर्थकों से राय-मशवरा कर पार्टी में सम्मिलित होने का आश्वासन दिया ।

एक दिन ऐसा भी आएगा कि केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बनेंगे : चेयरमैन जगदीश प्रसाद यादव (The Chairman Of AAP Delhi OBC Arrived To Join The Party)

इस अवसर पर ओबीसी दिल्ली के चेयरमैन जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि आप पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसका दिल्ली के अतिरिक्त पंजाब में भी प्रचंड बहुमत है । यह पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसका अपने मूल प्रदेश के अतिरिक्त दूसरे प्रदेश में भी शासन हो गया है । (Latest Mahedragarh News) आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल देश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपनी जनहितैषी नीतियों कार्यक्रमों व कार्यप्रणाली से राजनीति के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाकर एक आदर्श स्थापित किया है ।

उनकी नीतियों का आमजन कायल होकर मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रहा है । एक दिन ऐसा भी आएगा कि केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तथा अपने आदर्शों व नीतियों से राजनीति में शुचिता, ईमानदारी व जनसेवा की भावना के प्रेरणास्रोत बनकर आदर्श स्थापित करेंगे।

Read Also: विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर Volunteer’s Club द्वारा वर्ष 2022 की कसोरा वितरण की शुरुआत World Sparrow Day By Volunteer’s Club

इस अवसर पर ये सभी रहे शामिल (The Chairman Of AAP Delhi OBC Arrived To Join The Party)

इस अवसर पर आरपीएस ग्रुप आफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. ओपी यादव, नगरपालिका के पूर्व प्रधान एमपी सैनी एडवोकेट, दक्षिणी जोन हरियाणा आप उपाध्यक्ष सुरेश यादव, कुलदीप शर्मा जिलाध्यक्ष रेवाड़ी, सुकेश दिवान जिलाध्यक्ष महेन्द्रगढ़, संयुक्त सचिव आत्माराम सैनी, जयसिंह सैनी उपाध्यक्ष, हीरासिंह यादव सेवानिवृत जेल अधीक्षक, पूर्व पार्षद विरेन्द्र यादव, उमराव सिंह, गिरीश खेड़ा, तेजपाल छाजियावास, हिमांशु अग्रवाल, रवि जाखड़, सुनील पायगा आदि उपस्थित थे ।

Read Also: राम ए खुश्बू आश्रम कैथल में 28 जरूरतमंद परिवारों को बांटी राशन की किटें Ration Kits Distributed To Families In Ram E Khushboo Ashram In Kaithal

Read Also:  लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से फाटक खुलवाने और सब-वे बनवाने की करी मांग Demand For Opening Of Gates And Construction Of Sub-Ways

Connect With Us : TwitterFacebook