किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर विस स्पीकर ने चिंता जताई
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता जताई। उन्होंने केंद्र सरकार के रवैये की सख्त शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र को किसानों से बातचीत करने का आह्वान किया। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि वह किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की लंबी आयु की कामना करते हैं, लेकिन यदि उनको कुछ होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी और उन पर एक और किसान की हत्या के आरोप लगेंगे।
बातचीत हर तरह के मसले का हल
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आगे आकर किसानों के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए। बातचीत से हर तरह के मसले का हल निकल सकता है। संधवां ने कहा कि पंजाबियों की कुर्बानियों को भूलाया नहीं जाना चाहिए। देश को आजाद करवाने से लेकर वर्तमान समय में देश की सीमाओं की रक्षा करने में पंजाबी सबसे आगे हैं, लेकिन केंद्र सरकार पंजाबियों के साथ भेदभाव कर रही है और किसानों की जायज मांगों पर भी कोई ध्यान नहीं दे रही।
विधानसभा स्पीकर संधवां ने केंद्र सरकार के नदियों को जोड़े जाने के प्रकल्प पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि ऐसा करके कुदरत के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने केंद्र से नदियां जोड़ने के प्रकल्प पर भी पुनर्विचार करने का आह्वान किया। इससे पूर्व उन्होंने लोगों की समसयाओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
टूटने लगा किसानों के सब्र का बांध
किसान मोर्चा के सब्र का बांध टूटने लगा है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने मंगलवार को केंद्र सरकार को चेतावनी दी। कोहाड़ ने कहा कि अगर डल्लेवाल को कुछ हो गया तो केंद्र स्थिति को संभाल नहीं पाएगा। बेहतर है कि समय रहते केंद्र सरकार किसानों की बातों को गंभीरता से सुने और उनकी मांगों को पूरा करे।
पंजाब में किसान फिर करेंगे प्रदर्शन
किसान नेताओं ने कहा कि 10 जनवरी को पूरे देश में ग्रामीण स्तर पर मोदी सरकार के पुतले जलाए जाएंगे, ताकि केंद्र सरकार को पता लग जाए कि गांवों के लोग एमएसपी गारंटी कानून के मुद्दे पर डल्लेवाल के संघर्ष के साथ खड़े हैं। 13 जनवरी को नई खेती नीति के ड्राफ्ट की कॉपियां देशभर में जलाई जाएंगी। 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि संघर्ष की अगली रणनीति की घोषणा दोनों मोर्चों से जल्द ही की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला
ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election Update : दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान, आठ को मतगणना