The central government should make as many announcements as possible for Delhi in the budget – Kejriwal: बजट में दिल्ली के लिए जितनी संभव हो घोषणाएं केंद्र सरकार को करनी चाहिए-केजरीवाल

0
195

नई दिल्ली। दिल्ली के विधानसभा चुनाव फरवरी में होगा। जिसे लेकर पार्टियों की तैयारियां जारी हैं। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरिवंद केजरीवला ने कहा कि उनके लिए दिल्ली का विकास सर्वोपरि है। वह चाहते हैं कि दिल्ली के विकास में किसी तरह की रुकावट न आए। बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली में वोट पड़ने हैं, जिसकी वजह से दिल्ली में आचार संहिता लागू है और 1 फरवरी को केंद्र सरकार आम बजट पेश करेगी। अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता के दौरान केंद्रीय बजट में दिल्ली के लिए किसी भी नई योजना की घोषणा नहीं की जा सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि 1 फरवरी को आने वाले केंद्रीय बजट में लोक लुभावनी योजनाएं की जा सकती हैं। ‘आप’ प्रमुख ने जानकारी दी कि बजट रुकवाने के लिए मुझ पर दबाव था लेकिन मुझे लगता है कि दिल्ली के विकास के लिए बजट समय पर आए और उसमें सरकार की ओर से दिल खोलकर घोषणाएं करनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि हमारा मानना है कि राजनीति को दिल्ली के विकास से दूर रखा जाना चाहिए और बजट 1 फरवरी को ही आना चाहिए और यह दिल्ली के लिए फायदेमंद होना चाहिए। बजट को स्थगित नहीं किया जाना चाहिए। हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार दिल्ली के विकास के लिए अधिक से अधिक धनराशि की घोषणा करे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रदूषण, स्वच्छता, मेट्रो विस्तार, सफाई जैसी योजनाएं सभी पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल होंगी, इसलिए सरकार को इन पर ध्यान देते हुए इनके लिए बजट आवंटन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी के बाद जिस भी पार्टी कि सरकार बनेगी फिर वह उस बजट का इस्तेमाल करते हुए जनता के हित में काम कर सकेगी। यह भी कहा कि वह पत्र लिखकर अनुरोध करेंगे कि केंद्रीय बजट में जितना संभव हो वह सभी घोषणाएं दिल्ली के लिए होनी चाहिए इसके लिए आम आदमी पार्टी किसी तरह की आपत्ति नहीं करेगी। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को नगर निगमों के लिए उपयुक्त बजट आवंटन पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।