Himachal News : अर्थव्यवस्था से खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार : प्रतिभा सिंह

0
84
अर्थव्यवस्था से खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार : प्रतिभा सिंह
अर्थव्यवस्था से खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार : प्रतिभा सिंह
Himachal News (आज समाज)शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मीडिया से बातचीत में केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपने कुछेक पूंजीपतियों को लाभ देने के लिये देश की अर्थव्यवस्था से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि सेबी प्रमुख जो कभी अडानी समूह में नौकरी करते थे, आज इस समूह को आर्थिक तौर पर लाभ पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी के शेयरों के घोटाले के खुलासे में सेबी प्रमुख की संलिप्ता की जांच जेपीसी से करवाई जानी चाहिए क्योंकि इस घोटाले में देश के लाखों शेयरधारकों के करोड़ों रुपये डूब गये। उन्होंने कहा कि सेबी प्रमुख को तुरंत उनके पद से हटाया जाना चाहिए।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह देश की अर्थव्यवस्था को अस्त व्यस्त करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जब भी इसके खिलाफ कोई आवाज उठाते हैं तो उन्हें सीबीआई व ईडी का डर दिखाकर जेल में डाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि देश मे वित्तीय घोटालों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यह जांच जेपीसी से कम स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज देशभर में इस महाघोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है।