Punjab News : प्रदेश को जानबूझकर मुसीबत में धकेल रहा केंद्र : कंग

0
13
Punjab News : प्रदेश को जानबूझकर मुसीबत में धकेल रहा केंद्र : कंग
Punjab News : प्रदेश को जानबूझकर मुसीबत में धकेल रहा केंद्र : कंग

कहा, इस साल एक साजिश के तहत खाली नहीं किए गए पंजाब के गोदाम

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के गोदामों से धान का उठान समय पर न होने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। चंडीगढ़ कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि यह खाद्य आपूर्ति मंत्रालय भारत सरकार की रूटीन प्रक्रिया है कि एफसीआई हर साल मंडियों में अनाज आने से पहले अपने गोदामों से पुराने अनाजों को उठा लती है ताकि अनाज शिफ्टिंग के लिए जगह खाली रहे।

यह काम कोई साल दो साल से नहीं चल रहा है बल्कि दशकों से यही प्रक्रिया चलते आ रही है। मंगलवार को पार्टी कार्यालय चंडीगढ़ में आप नेता जगदीप सिंह काका बराड़ और शमिंदर खींडा के साथ कंग ने कहा कि इस बार केन्द्र सरकार ने पंजाब के किसानों को परेशान करने के लिए जानबूझकर गोदाम खाली नहीं करवाए। अब जब विवाद बढ़ गया और केंद्र सरकार फंसने लगी है तो वह अपने मंत्री रवनीत बिट्टू के जरिए झूठ बोलकर पंजाब के लोगों को गुमराह कर रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll 2024 : विस उपचुनाव में दांव पर इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा

भाजपा ने पैदा किया विवाद

भाजपा ने जानबूझकर यह विवाद पैदा किया है। कंग ने सवाल करते हुए कहा कि भाजपा नेता बोल रहे हैं कि मुख्यमंत्री खुद दिल्ली जाकर क्यों नहीं मामले को सुलझा रहे हैं, क्या भाजपा यह चाहती है कि पंजाब के मुख्यमंत्री गोदाम खाली कराने के लिए प्रधानमंत्री के पैर पकड़े? अगर वे यही चाहते हैं तो खुलकर बोलें कि मुख्यमंत्री जब प्रधानमंत्री के पैर पकड़कर मिन्नतें करेंगे तभी मामले का समाधान होगा। कंग ने कहा कि मार्च से ही पंजाब का फूड सप्लाई डिपार्टमेंट एफसीआई और केंद्रीय मंत्रालय को पत्र लिख रहा था और अनाज खाली करने की अपील कर रहा था लेकिन केंद्र सरकार 9 महीने तक कुंभकरण की नींद सोती रही।

ये भी पढ़ें : Punjab News : लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : स्वास्थ्य मंत्री

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : जेल में बंद गैंगस्टर को इस संगठन ने दी अहम जिम्मेदारी

राज्य सरकार मार्च से लिख रही केंद्र को पत्र

कंग ने दिनांक के साथ बताया कि पंजाब के फूड सप्लाई विभाग ने पहली बार 5 मार्च को एफसीआई को पत्र लिखा, फिर 11 मार्च, 13 मार्च, 19 मार्च और 22 मार्च को लिखा। जून में दो बार 14 और 27 तारीख को पत्र लिखा। 3 सितंबर को भी लिखा। अफसरों के पत्राचार के बाद खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 25 सितंबर को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से फोन पर बात की और 30 सितंबर को उनसे दिल्ली में मुलाकात की। उसके बाद मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। अब और किससे मुलाकात करें यह भाजपा वाले बता दें।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को जल्द हो डीएपी की आपूर्ति : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : महिलाओं से किया वादा जल्द पूरा होगा : मान