कहा, भाजपा हो या फिर कांग्रेस सभी ने पंजाब के हक मारे
Mohali News (आज समाज), मोहाली : पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि धान के मौजूदा सीजन में जो परेशानी सामने आ रही है वो केंद्र सरकार की देन है। बरसट ने कहा कि प्रदेश सरकार पिछले कई माह से केंद्र से यह मांग करता आ रहा है कि प्रदेश के गोदामों को खाली कराया जाए ताकि आने वाले सीजन में धान भंडारण में किसी तरह की समस्या न आए।
दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा यह निकला है कि आज प्रदेश में भंडारण की समस्या बहुत ज्यादा गंभीर रूप धारण कर चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा से ही पंजाब के साथ धक्का करती आई है, चाहे वह भाजपा की सरकार हो या कांग्रेस की। केंद्र सरकार द्वारा पंजाब का माहौल खराब करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं और केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण पंजाब की मंडियों से धान उठान में दिक्कतें रही हैं।
जानबूझकर प्रदेश के गोदामों से अनाज नहीं निकाला
बरसट ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर पंजाब राज्य के गोदामों में पहले से पड़े अनाज भंडार को शिफ्ट करने में देरी कर रही है, जबकि पंजाब के शैलरों में भी करीब 20 हजार मीट्रिक टन चावल स्टोर में पड़ा है। इसी तरह पंजाब के गोदामों में फिर चाहे वह गोदाम एफ.सी.आई., वेयरहाउस या कोई अन्य गोदाम ही हों, उनमें लगभग 140 लाख मीट्रिक टन चावल और गेहूं का भंडार पड़ा है और यह सारा भंडार केंद्र सरकार का है, जिसे केंद्र सरकार द्वारा समय पर नहीं उठाया गया।
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से केंद्रीय मंत्री और गृह मंत्री से भी बातचीत की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक पंजाब के मुद्दों को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा शैलर मालिकों के साथ भी मुलाकात की गई है, जबकि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इस संबंध में पंजाब सरकार के साथ संपर्क कायम करके किसानों, आढ़तियों, मजदूरों, शैलर मालिकों और व्यापारियों की समस्याओं का हल करे।
ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll : शिअद नहीं लड़ेगा विधानसभा उपचुनाव
ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट