Himachal News : मंजूर प्रोजेक्ट के लिए भी केंद्र ने नहीं दी राशि : अग्निहोत्री

0
100
मंजूर प्रोजेक्ट के लिए भी केंद्र ने नहीं दी राशि : अग्निहोत्री
मंजूर प्रोजेक्ट के लिए भी केंद्र ने नहीं दी राशि : अग्निहोत्री

Himachal News (आज समाज), शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान जहां मुख्य विपक्षी दल भाजपा प्रदेश की मौजूदा सरकार को घेरने की कोशिश में है वहीं सीएम और डिप्टी सीएम भी विपक्ष के सवालों का जोरदार तरीके से जवाब देते हुए भाजपा की केंद्र सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर रहे हैं।

ऐसा ही एक आरोप प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर लगाया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नदियों व खड्डों के तटीकरण के 11 प्रोजेक्ट केंद्र सरकार ने मंजूर तो कर दिए हैं, लेकिन 2,531 करोड़ रुपये का बजट जारी नहीं किया है। प्रश्नकाल के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ब्यास नदी के तटीकरण को 3000 करोड़ की जरूरत है। इसके लिए नए सिरे से जल्द प्रस्ताव भेजा जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष को भी मेरे साथ दिल्ली चलना चाहिए

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद और मुख्यमंत्री दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं, नेता प्रतिपक्ष को भी उनके साथ दिल्ली चलना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीर खड्ड के तटीकरण पर 157 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्र सरकार ने पांच साल में जल जीवन मिशन को ही पूरा बजट आवंटित किया। तटीकरण, सीवरेज और ड्रेनेज के प्रोजेक्टों के लिए बजट नहीं दिया। प्राकृतिक आपदा से हिमाचल में भारी नुकसान हुआ है। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल आएं। खुद देखें कि बरसात में ब्यास नदी का क्या हाल हुआ है।