दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला आया सामने

0
339
The Case Of A Fight Between Two Parties Came To The Fore
The Case Of A Fight Between Two Parties Came To The Fore

इशिका ठाकुर, Karnal News : करनाल के चार चमन क्षेत्र में दुकानदार और किराएदार के बीच में हुई मारपीट, 3लोगों को आई चोटें। पुलिस की 112 ई वी इर गाड़ी मौके पर पहुंची घायलों को पहुचाया हॉस्पिटल।

ये भी पढ़ें : संत कबीरदास जयंती होगी भव्य : मनीष ग्रोवर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 112 पर आई थी कॉल

The Case Of A Fight Between Two Parties Came To The Fore
The Case Of A Fight Between Two Parties Came To The Fore

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि 112 पर कॉल आई थी की चार चमन क्षेत्र में कोई लड़ाई झगड़ा हुआ है। हम मौके पर पहुंचे जो घायल हुए हैं उनको हॉस्पिटल में पहुंचाया जा रहा है। आगे की कार्रवाई पुलिस थाने में की जाएगी। दूसरे पक्ष को भी थाने में बुलाया गया है। वहां पर पहुंचकर सारी समस्याओं को सुनकर इसका हल किया जाएगा।

मारपीट कर छीने पैसे

घायल व्यक्ति ने बताया कि हमने यहां पर एक दुकान किराए पर लेकर सलून बनाया था । 100000 का चेक दे दिया था आज उनको 27000 देने आए थे। लेकिन रात को ही दुकान के मालिक ने हमारा ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया। आज हम पैसे देने के लिए आए थे। उन्होंने हमारे साथ मारपीट कर दी और पैसे भी छीन लिया। वहीं दुकान के मालिक का कहना है कि मैंने अपने बचाव में इनको मारा, इन्होंने मेरे ऊपर हमला कर दिया था। तभी मैंने उन पर उनको मारा है। जांच अधिकारी परविंदर ने बताया कि उनके पास डायल 112 पर कॉल आया था। की चार चमन में दो पक्षों में लड़ाई हो रही है। मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है ।और घायल को अस्पताल भेज दिया गया है।

Connect With Us: Twitter Facebook