अवैध हथियार और नशीले पदार्थ सहित नामी बदमाश गिरफ्तार
Punjab Breaking News (आज समाज), फरीदकोट : प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिए पंजाब पुलिस का विशेष अभियान जारी है। इसी अभियान के चलते फरीदकोट पुलिस ने एक बदमाश को हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने अवैध हथियार व नशीला पदार्थ बरामद किया है। आरोपी की पहचान फिरोजपुर के गांव घल्ल खुर्द निवासी हरदीप सिंह उर्फ दीपा के रूप में हुई।
ये हथियार हुए बरामद
आरोपी के पास से 9 एमएम की दो पिस्टल, 12 बोर की एक गन के अलावा 48 ग्राम चिट्टा नशीला पदार्थ बरामद किया है। इस मामले में काउंटर इंटेलिजेंस ने आरोपी के खिलाफ फाजिल्का स्थित स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल(एसएससी) में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस तरह पकड़ में आया आरोपी
काउंटर इंटेलिजेंस फरीदकोट के इंस्पेक्टर सतीश कुमार की अगुआई वाली पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी करते हुए स्विफ्ट कार में सवार उक्त आरोपी को कोटकपूरा में रुकने का इशारा किया। आरोपी पुलिस को चकमा देते हुए मौके से फरार हो गया। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने इसका पीछा जारी रखा और गांव ढिलवां कलां से पंजगराई कलां को जाते समय आरोपी की कार बेकाबू होकर खेतों में पलट गई।
पुलिस द्वारा घेरे जाने के बाद आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से अवैध हथियार और नशीला पदार्थ बरामद हुआ। इस मामले में काउंटर इंटेलिजेंस के इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस रिकार्ड के अनुसार आरोपी पर पहले भी विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के केस दर्ज है। अब उसे अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए डिमांड पर लिया जाएगा और अन्य जानकारियां जुटाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पुलिस हिरासत से गैंगस्टर के भागने की कोशिश नाकाम