सांपला : कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर

0
399

प्रवीन दतौड़, सांपला
दिल्ली – रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित इस्माइला ओवर ब्रीज के पास एक तेज रफ्तार रांग साइड आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को इलाज के लिए सांपला सीएचसी पहुंचाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया । घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है। सांपला थाना पुलिस ने घायल के भतीजे सांपला के वार्ड १२ निवासी अनुज की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अनुज ने बताया कि 11 अगस्त को उसका चाचा विजय इस्माइला से फेरी लगाकर सांपला की तरफ आ रहा था। वह अपने चाचा के पीछे दूसरी बाइक पर सवार होकर चल रहा था। तभी रांड साइड तेज रफ्तार कार आई और उसने उसके चाचा विजय की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके का फायदा उठा फरार हो गया । उसने घायल विजय को राहगीरों की सहायता से सांपला सीएचसी पहुंचाया । प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने विजय को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया । जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। अब पुलिस कार रजिस्ट्रेशन के आधार पर कार चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।