आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जिले के चौटाला रोड पर एक कार चालक पेट्रोल पंप से डीजल ड्रमों में भरवा कर बिना रुपए दिए फरार हो गया। आरोपी ने कार में ही रखी 5 प्लास्टिक के ड्रमों में डीजल भरवाया, जिनमें कुल 246.15 लीटर डीजल आया। इसकी कीमत 22 हजार रुपए है। घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
डीजल डलवाते ही चालक गाड़ी समेत फरार हो गया
जानकारी मुताबिक सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में रमेश चंद्र ने बताया कि वह गांव शहरमालपुर का रहने वाला है। वह चौटाला रोड पर पावर हाउस से आगे श्री श्याम फीलिंग नाम से पेट्रोल पंप पर मैनेजर है। 1 जून 2022 की रात करीब पौने 12 बजे पेट्रोल पंप पर रवि उर्फ भोला निवासी सनौली कलां व राजू निवासी नलवा कॉलोनी मौजूद थे।
इसी दौरान एक सफेद स्कॉर्पियो आई। चालक ने गाड़ी में ही रखे 5 प्लास्टिक के छोटे ड्रम में डीजल डालने के लिए कहा। उक्त ड्रमों में 246.15 लीटर डीजल डाल दिया गया, जिनका कुल अमाउंट 21 हजार 999 रुपए बना। गाड़ी का नंबर नहीं देखा और चालक मास्क लगाए हुए थे। डीजल डलवाते ही चालक गाड़ी समेत फरार हो गया।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लारेंस बिशनोई ने कुबूला, हमने कराई हत्या
ये भी पढ़ें : भगवंत मान पहुंचे गांव मूसा, बंधाया ढांढस, विधायक का विरोध
ये भी पढ़ें : दिन में डायलिसिस रात को निकलती थी किडनी, जब दिल्ली पुलिस हुई अलर्ट तब जागा सोनीपत