रोहतक : युवक की हत्या कर शव जोहड़ में फेंका

0
402
dead-body
dead-body
संजीव कोशिक, रोहतक: 
कस्बा सांपला निवासी एक युवक की गांव के ही चार युवकों ने हत्या कर शव को गांव गांधरा स्थित जोहड़ में फेंक दिया। पुलिस ने जोहड़ से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस संबंध में मृतक की मां के ब्यान पर सांपला व खेडी सांपला के चार युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतका का मां का कहना है कि चारों युवकों ने किसी रंजिश के चलते उसके बेटे की हत्या की है। सांपला थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद ही मामले का पता चल पाएगा कि आखिर किन कारणों के चलते युवक की हत्या की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया।
पुलिस के अनुसार गांव गांधरा स्थित जोहड़ में ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहंची और ग्रामीणों की मद्द से शव को जोहड़ से बहार निकलवाया। बाद में शव की शिनाख्त खेडी सांपला के वार्ड बारह निवासी देवेंद्र उर्फ तोता के रुप में हुई। सूचना पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहंुचे और शव की शिनाख्त की। मृतक की मां बाला ने बताया कि बुधवार देर शाम को गांव सांपला निवासी मनीष, विक्की, विकास व संदीप उसके बेटे देवेंद्र को बुलाकर ले गए थे। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सांपला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही मामले का पटाक्षेप हो पाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।