ग्रैप-4 की पाबंधियां लागू करने के बाद भी नहीं मिल रही वायु प्रदूषण से राहत
एक्यूआई फिर से 400 के पार पहुंचा
Delhi Pollution Update (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण से फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही। यह समस्या न केवल दिल्ली के लोगों बल्कि एनसीआर के लोगों के लिए भी बनी हुई है। गत दिन कुछ राहत मिलने के बाद एक्यूआई फिर से 400 के पार पहुंच गया और इसके अभी इसी तरह बने रहने की संभावना है। हर तरफ धुंए और धुंध की परत जमी हुई है। जो पिछले करीब 20 दिन से है। इसकी वजह से एक तरफ जहां लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन आदि स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहीं वाहन चालकों को भी दृश्यता कम होने के चलते परेशानी आ रही है।
आने वाले दिनों में भी इसी तरह बने रहने की संभावना
दूसरी तरफ दिल्ली के ज्यादात्तर हिस्सों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार हवा में प्रदूषण की मात्रा बहुत ज्यादा हो चुकी है और यह आने वाले दिनों में भी इसी तरह बने रहने की संभावना है। सीपीसीबी अनुसार यदि जल्द बारिश या फिर कोई अन्य प्राकृतिक गतिविधि नहीं होती तो आने वाले दिनों में दिल्ली व एनसीआर के लिए स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाएगी। सीपीसीब के अनुसार वजीरपुर, जहांगीरपुरी, आनंद विहार सहित 18 इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। यह आलम तब है जब पूरे दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू है। लेकिन, इसका भी कोई असर नहीं दिख रहा है।
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस जवान की हत्या, आरोपी काबू
प्रदूषण के लिए ये कारक हैं जिम्मेदार
आईआईटीएम के मुताबिक हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 16.423 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.469 फीसदी रही। जबकि शुक्रवार को पराली के धुएं की हिस्सेदारी 17.9 फीसदी रही। मिक्सिंग डेप्थ 1500 मीटर रही। वहीं, वेंटिलेशन इंडेक्स 3000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 11200 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। दूसरी तरफ दिल्ली के ये क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रदूषित रहे वजीरपुर 450, -जहांगीरपुरी 439, अशोक विहार 438, आनंद विहार 437, मुंडका 433, द्वारका सेक्टर आठ 428, चांदनी चौक 416 एक्यूआई दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : युवक ने नर्सिंग अटेंडेंट को बनाया हवस का शिकार
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली की बदहाल स्थिति के लिए आप और भाजपा जिम्मेदार : देवेन्द्र यादव