Punjab News Today : नशा तस्करों के खिलाफ चलाया अभियान बेहद सफल : चीमा

0
167
Punjab News Today : नशा तस्करों के खिलाफ चलाया अभियान बेहद सफल : चीमा
Punjab News Today : नशा तस्करों के खिलाफ चलाया अभियान बेहद सफल : चीमा

कहा, अब तक 81 किलो हेरोइन, 51 किलो अफीम और 60 लाख से ज्यादा नगद बरामद

Punjab News Today (आज समाज), चंडीगढ़। प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नशा व नशा तस्करों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान बेहद कामयाब साबित हो रहा है। उन्होंन कहा कि सरकार के इस अभियान के नतीजे बेहद उत्साहजनक हैं और नशा तस्करों का नेटवर्क लगातार टूट रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे पंजाब में बेहद सफलतापूर्वक चल रहा है।

अब तक 81 किलो हेरोइन, 51 किलो से ज्यादा अफीम और 60 लाख रुपए से ज्यादा नगद बरामद किए गए हैं। वहीं नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज एक्ट (एनडीपीएस) के तहत 1259 एफआईआर दर्ज हुए हैं और 1759 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा करीब 7.5 लाख के आसपास नशीली दवाओं की गोलियां और 970 किलो भुक्की समेत अन्य सिंथेटिक ड्रग्स भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

नशा तस्करों की संपत्ति की जा रही नष्ट

नशा तस्करी से जुड़े करीब 29 लोगों के इमारतों को ध्वस्त किया गया है। चीमा ने कहा कि इन लोगों ने गैर कानूनी और तस्करी के माध्यम से करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की थी। चीमा ने कहा कि आप सरकार पंजाब से नशा खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ 24 घंटे कारवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार नशे से जुड़े किसी भी लोगों बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में ऐसे सभी लोग सलाखों के पीछे होंगे। चीमा ने कहा कि पिछली सरकारें नशा तस्करों को संरक्षण देती थी, उसके विपरित आप सरकार नशा तस्करों पर सख्त कारवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने सोची समझी रणनीति के तहत युवा पीढ़ी को नशे की लत में फंसाने की साजिश रची।

नशे के खिलाफ लोगों को किया जा रहा जागरूक

चीमा ने बताया कि नशा तस्करों पर कार्रवाई के साथ-साथ सरकार और भी कई बेहतर कदम उठा रही है। लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में हजारों बैठकें आयोजित की गई हैं। इसके अलावा गांवों में भी इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। चीमा ने बताया कि इस अभियान के कार्यान्वयन के लिए उनके नेतृत्व में पांच मंत्रियों की जो कैबिनेट की सब-कमेटी बनी है, शुक्रवार को उस कमेटी की चंडीगढ़ में मीटिंग होगी। मीटिंग में आगे की रणनीतियों पर विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब कांग्रेस की बैठक पर आप ने कसा तंज

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : 26 मार्च को पेश किया जाएगा पंजाब का बजट