नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के सम्मत हॉस्पिटल में 27 अगस्त शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में महेंद्रगढ़ के लोगों ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर रक्तदान किया । सरकारी अस्पताल से डॉक्टर की अभिषेक सैनी के नेतृत्व में आई हुए टीम ने जांच कर 120 लोगों का रक्त लिया ।
रक्तदान किसी को जीवनदान देने का करता है काम : डॉ. अवनीश यादव
इस अवसर पर नगर पालिका महेंद्रगढ़ के प्रधान रमेश सैनी, पार्षद मंजू कौशिक, पार्षद चेतन यादव, पार्षद अश्विन, पार्षद अशोक सैनी, डॉ. राम भगत, डॉ. रामपाल, डॉक्टर सत्येंद्र यादव, समाजसेवी सुनील रिवासा, समाजसेवी संदीप सेठ, प्रवक्ता संदीप यादव, डॉ. रन सिंह मालड़ा आदि उपस्थित थे। एमपीएचडब्ल्यू मनोज यादव देवास ने 30वी बार, कमांडो धर्मेंद्र ने 48वीं बार रक्तदान कर कीर्तिमान बनाया। सम्मत हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अवनीश यादव ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी को जीवनदान देने का काम करता है अतः हमें बढ़-चढ़कर इसमें भाग लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें : विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हें वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए मॉडल
ये भी पढ़ें : मच्छरों के आतंक से छुटकारे के लिए गांव बुचोली में करवाई फॉगिंग
ये भी पढ़ें : रोहतक में भजन गायक की गला रेतकर हत्या, कमरे में पड़ा मिला शव
ये भी पढ़ें : चावल बेचने के नाम पर ठगे 5 लाख 32 हजार