Punjab News ( आज समाज)एसबीएस नगर : रविवार को जालंधर /कपूरथला से गुजरते खेड़ा वतन पंजाब दिया की जागृत मिशाल नवांशहर तथा बलाचौर पहुंची l मशाल लेकर स्पोर्ट्स पर्सन आईटीआई मैदान पहुंचे, मशाल का स्वागत नवांशहर हलके में विधायक बंगा सुखविंदर सुखी, हलका प्रभारी नवांशहर ललित मोहन पाठक, जिला खेल अधिकारी वंदना चौहान, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन सतनाम सिंह जलालपुर, प्रमुख खिलाड़ियों, एथलीटों और खेल प्रेमियों ने मशाल रिले को रवाना किया l
इस मौके ललित मोहन पाठक बल्लू प्रधान के साथ विधायक बंगा सुखविंदर सुक्खी/जिला योजना कमेटी चेयरमैन सतनाम जलालपुर ने कहा कि युवाओं को खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि वे नशे से दूर रहकर देश का नाम रोशन कर सकें।
उधर मशाल (मशाल रिले) के बलाचौर पहुंचने पर विधायक बलाचौर श्रीमती संतोष कटारिया ने जोरदार स्वागत किया।
विधायक संतोष कटारिया ने कहा कि वतन पंजाब के खेलों की शुरुआत 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा संगरूर में की गई थी।