Haryana Vidhansabha Chunav: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका, BJP ने हर सीट पर फाइनल किए 4 नाम, जानें कब जारी होगी पहली लिस्ट

0
114
हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका, BJP ने हर सीट पर फाइनल किए 4 नाम
हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका, BJP ने हर सीट पर फाइनल किए 4 नाम

Haryana Vidhansabha Chunav, चंडीगढ़:हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल अपने- अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने को लेकर मंथन करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गुरुग्राम में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें हर विधानसभा सीट पर 4 नामों का पैनल तैयार किया गया है. इस पैनल को हाईकमान के पास भेजा जाएगा, जो छंटनी कर प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी करेगा.

सितंबर के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है लिस्ट

हालांकि, पैनल तैयार होने के बावजूद विधानसभा वाइज एक प्रत्याशी का नाम फाइनल करने में अभी समय लगेगा. ऐसे में सितंबर के पहले सप्ताह में लिस्ट जारी होने की संभावना है. गुरुग्राम में हुई 2 दिवसीय बैठक के पहले दिन सूबे के 22 जिलों में से 5 जिलों की विधानसभा सीट पर चर्चा हुई थी, जबकि दूसरे दिन बाकी 17 जिलों की विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए आवेदन करने वालों के नाम पर चर्चा हुई है.

केंद्रीय नेतृत्व लगाएगा आखिरी मुहर

गुरुग्राम में दो दिन तक चली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में 4 नामों को फाइनल कर पैनल बनाया गया है. इस पैनल में से एक नाम फाइनल कर केंद्रीय नेतृत्व उसपर अपनी मुहर लगाएगा. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मौजूदा विधायक, पूर्व विधायकों के अलावा मौजूदा समय में सभी सीटों पर सक्रिय पदाधिकारियों के अलावा आवेदन करने वालों के नाम पर चर्चा हुई है.

वहीं, समिति के सदस्यों ने भी अपनी ओर से नाम रखें है. साथ ही, आवेदकों में से चार नाम फाइनल किए गए हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ने के लिए सभी 90 विधानसभा सीटों पर ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है. लोकसभा चुनाव में 5 सीटों पर हार का सामना करने वाली BJP विधानसभा चुनाव में सीट आवंटन में जिताऊ उम्मीदवारों पर ही दांव खेलेगी. इसी को लेकर हर एंगल से मंथन के बाद 4 नाम तय किए गए हैं.