कहा, पहले बजट में हम महिलाओं और गरीबों पर करेंगे फोकस, जनता के 10,000 सुझावों की बुनियाद पर तैयार हुआ है दिल्ली का आम बजट

Delhi Budget (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली की भाजपा सरकार कल यानी सोमवार को अपना पहला बजट सत्र शुरू करने जा रही है। यह सत्र 24 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा। एक तरफ जहां दिल्ली की जनता को इस बजट सत्र का बेसब्री से इंतजार है वहीं विपक्ष भी भाजपा सरकार के पहले बजट सत्र को लेकर अलर्ट है। एक तरफ जहां सरकार पर जनता से किए वादे पूरे करने का दवाब होगा। वहीं विपक्ष दिल्ली सरकार पर वादे पूरे करने का दवाब बनाते हुए हमलावर होने की कोशिश करेगा।

इसलिए खास है इस बार का बजट

इस बार बजट इसलिए भी खास है क्योंकि दिल्ली विधानसभा में भाजपा की वापसी करीब ढाई दशक बाद हुई है। वहीं पहली बार किसी सरकार ने बजट को लेकर आम लोगों की राय ली है। इसमें करीब 10,000 के करीब सुझावों को समाहित किया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी कहा है कि यह दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं पर सौ फीसदी खरा उतरेगा।

बजट पेश होने के साथ ही डबल इंजन की सरकार का काम अगले गियर में होते हुए सभी को दिखाई देगा, क्योंकि सरकार बनने के तुरंत बाद से दिल्ली को विकसित करने के एजेंडा के साथ सभी विभाग काम कर रहे है और सभी वर्गों के लोगो का जीवन सुधारने का ध्येय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए किया गया है।

यह सरकार का नहीं आम लोगों का बजट

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि ये बजट दिल्ली सरकार का नहीं दिल्ली की जनता का है। सरकार दिल्लीवासियों की भागीदारी के लिए धन्यवाद करती है। इस बजट से एक सकारात्मक परिणाम मिलेगा। इसमें लोगो की अपेक्षाओं का ध्यान रखा गया है। साधारण नागरिकों के साथ ही विशेषकर महिलाओं का ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित दिल्ली के सपने को पूरा करने की दिशा में हर क्षेत्र को ध्यान रखेंग।

दिल्ली में डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ाएगा। दिल्ली सरकार के सूत्रों की माने तो पेश होने वाले बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, ईवी परिवहन, यमुना पर फोकस रहेगा। साथ ही महिला सम्मान राशि और पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलिंडर गरीबों को देने का रोड मैप रहेगा।

ये भी पढ़ें : Delhi News : अध्यात्म और शौर्य का प्रतीक है बिहार : वीरेंद्र सचदेवा

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी पकड़े