नवीन मित्तल,शहजादपुर:
Narpat Rana statement : किसान मजदूर संगठन(पूर्ण) की बैठक शहजादपुर में प्रदेशाध्यक्ष नरपत राणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नारायणगढ़ चीनी मिल बनोंदि में 2020-21 की गन्ने की बकाया पेमेंट को लेकर विचार विमर्श किया गया। गन्ने को करोड़ों रुपये की बकाया पेमेंट को लेकर किसानों ने रोष जताते हुए कहा कि अगर गन्ने की बकाया पेमेंट का भुगतान जल्द नही किया गया तो किसान रणनीति तैयार कर आगामी कार्यवाई अमल में लाएंगे। बैठक में किसानों ने कहा कि अनाज मंडी में अनाज की तुलाई डिजिटल कांटे से होनी चाहिए और यही नही मंडियों में जीरी में नमी के नाम पर व अधिक सुखाकर किसानों को लूटा जा रहा है। किसानों ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से मांग की शहीद जवानों के परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दी जाए।
सिंधु बॉर्डर पर हुई निर्मम हत्या (Narpat Rana statement)
प्रदेशाध्यक्ष नरपत राणा ने कहा कि देश में राजनीति व लूट खसोट करने वाले किसान नेताओं से बचकर रहें। उन्होंने कहा कि डीएपी खाद की भारी समस्या किसानों को आ रही है इसका जल्द समाधान किया जाना चाहिये। राणा ने सिंधु बॉर्डर पर हुई निर्मम हत्या पर दुख प्रकट करते हुए उस हत्या करने वालों की निदा की।इस दौरान जोनी राणा,प्रदेश प्रवक्ता गोगा राणा,प्रदेश महासचिव सतीश बागवाली,मोनू राणा,दलजीत ,महिंद्र सैनी,गोलू,अंकित,भोला सहित अन्य किसान मौजूद थे।
Also Read :Janprayas Seva Samiti Cleaned The Pond : मवेशियों को भी मिले स्वच्छ जल
Connect Us : FaceBook , Twiter