दिल्ली के लोधीपुर में की हुई थी शादी
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के घरौंडा कस्बे में शादी के अगले ही दिन एक विवाहिता द्वारा घर से गहने व नगदी लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। विवाहिता घर के पास लगे एक सीसीटीवी में जाती हुई भी दिखाई दे रही है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में लड़के पिता ने बताया कि उन्होंने अपने बेटी की शादी की बात चलाई हुई थी। मैंने अपने एक रिश्तेदार से बेटे का रिश्ता करवाने के लिए बोला हुआ था। रिश्तेदार ने बताया कि अपने किसी अन्य परिचत के माध्यम से बताया कि दिल्ली के लोधीपुर में एक लड़की है। लेकिन उसके माता-पिता नहीं है। उन्होंने रिश्ते के लिए हामी भर दी। लड़की की मौसी के जरिए रिश्ता तय हो गया। गत 10 नवंबर को लोधी रोड स्थित एक मंदिर में हमने अपने बेटे की उक्त लड़की से करवा दी। शादी के बाद दुल्हन को लेकर हम घर लौट आए।

मंगलवार सुबह जब लड़की सास नहाने गई तो पीछे से नवविवाहिता घर से फरार हो गई। रिंडल रोड स्थित दुकान के सीसीटीवी कैमरे में विवाहिता नजर आ रही है। जिसमें वह गांव से बाइक पर लिफ्ट लेकर मुख्य सड़क पर पहुंची। बाइक पर 2 लोग सवार थे और उन्होंने उसे सड़क पर उतार दिया और चले गए। इसके बाद वह सामने वाली दुकान पर आती है और समय पूछकर करनाल की ओर निकल जाती है। उसके बाद एक युवक बाइक पर आता है और उसे अपने साथ ले जाता है। कुंजपुरा थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह सामान ले गई साथ

उन्होंने बताया कि विवाहिता ने घर से निकलते समय गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ था और सोने की बालियां, गले में सोने का हार, हाथ में सोने की अंगूठी और पैरों में चांदी की पायल पहनी हुई थी। उसके पर्स में करीब 5 हजार रुपए नकद भी थे।

यह भी पढ़ें : Salman Khan: फिल्म अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फिर धमकी