The boundaries of 7 districts of the state will be sealed, all services except essential services will be closed * राज्य के 7 जिलों की सीमाएं होंगी सील, जरूरी सेवाएं छोड़ सब बंद*

0
356
चंडीगढ़: कोरोनावायरस के मरीज और संदिग्धों की संख्या में लगातार इजाफा होने के बाद रविवार को राज्य सरकार ने सात जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इनमें पंचकूला, गुड़गांव, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत और झज्जर जिला शामिल है। यहां आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी, लेकिन सीमाएं सील की जाएगी। इसके अलावा सभी ऑफिस, फैक्ट्री, दुकानें, वर्कशॉप, गोदाम, ऑटो, रिक्शा आदि सबकुछ बंद रहेगा। सरकार ने इंटरस्टेट बस सर्विस काे भी पूरे राज्य में बंद कर दिया है। जरूरत पड़ने पर अन्य जिलों में भी लॉकडाउन किया जा सकता है या आगे भी जनता कर्फ्यू लगाए जा सकते हैं।
7 जिलों में ये जरूरी सेवाएं ही रहेंगी चालू
 निर्धारित सरकारी ऑफिस, इलेक्ट्रिसिटी, पानी सप्लाई, सीवरेज और निगम की सेवाएं चालू रहेंगी।
बैंक, एटीएम, टेलीकॉम एंड इंटरनेट सर्विस और पोस्टल सर्विस मिलेगी।
 वितरक बंधु अखबार घरों तक पहुंचा सकेंगे। उनकी सेवाएं बाधित नहीं हैं।
 फूड आइटम के होलसेलर और रिटेलर्स, राशन, दूध, सब्जी, फ्रूट, मीट, मछली, आटा आदि की दुकानें खुली रहने के साथ ट्रांसपोर्टेशन चालू रहेगी।
 अस्पताल, होम डिलीवरी वाले रेस्टोरेंट, कैमिस्ट शॉप, मास्क-सेनेटाइजर की कंपनियां खुलेंगी।
पेट्रोल पंप, ऑयल एजेंसी, एलपीजी के गोदाम खुले रहेंगे।
सीएम बोले- किसान चिंता न करें, फसल को मंडियों तक ले जाएंगे
मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के नाम संबोधन में लोगों से कहा है कि वे घरों से बाहर न निकलें। जनता कर्फ्यू में प्रदेशवासियों का पूरा सहयोग मिला है। जनता ने खुद सहयोग दिया है। कृषि को आवश्यक सेवाओं में शामिल किया गया है। किसान की फसल को मंडी तक ले जाया जाएगा। इसलिए किसानों को चिंता करने की जरूरत नही है।