The body was deteriorating, the funeral was done with the consent of the family: शव खराब हो रहा था,  परिजनों की सहमति से हुआ अंतिम संस्कार

0
194

हाथरस गैंगरेप पीड़िता का पुलिस द्वारा रात में ही जबरन अंतिम संस्कार कराने का ममला तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष इस मामले में योगी सरकार और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं। इसे देखते हुए आज यूपी के एडीजी लॉ एंड आॅर्डर प्रशांत कुमार ने सफाई दी। उन्होंने बयान दिया कि पीड़िता का अंतिम संस्कार रात में परिजनों की सहमति से ही कराया गया था। रैप पीड़िता बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की डेडबॉडी खराब हो रही थी। इसी वजह से परिजनों ने भी रात को ही अंतिम संस्कार कर देने पर सहमति जताई थी। इसी के बाद पुलिस की मौजूदगी में देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। पिड़िता के भाई और पिता से मेरी बात हुई थी। परिजनों की उपस्थिति मेंही अंतिम संस्कार किया गया।