आज गांव कैमला में किया जाएगा अंतिम संस्कार
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के गांव कैमला गांव वासी मनीष की सिंगापुर में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने शव को भारत लाने की गुहार लगाई थी अब परिजनों ने खुद के खर्चे पर शव को भारत मंगवाया है। मनीष का शव आज सुबह करीब 3 बजे सिंगापुर से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा। शव को सिंगापुर से भारत लाने का खर्च करीब 4 से 5 लाख रुपए आया है और यह खर्च मृतक के परिजनों ने उठाया है। मृतक मनीष के परिजनों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उसका शव लिया और उसे अपने पैतृक गांव ले गए।
अंतिम दर्शन के बाद मनीष का अंतिम संस्कार आज सुबह गांव के श्मशान घाट पर किया जाएगा। मनीष 7 महीने पहले वर्क परमिट पर सिंगापुर गया था। उसको विदेश भेजने के लिए पिता भीम सिंह ने करीब 15 लाख रुपए खर्च किए, जिसके लिए उन्होंने अपनी दो कनाल जमीन बेची और अपने परिचितों से कर्ज भी लिया। उसे सिंगापुर के नारनिया में टेक्नो कंपनी में काम मिल गया था और वह वहीं पर काम कर रहा था।
ताबूत में रखी गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
परिवार के अनुसार मनीष के साथ ही ताबूत में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी रखी गई है। अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार मनीष की मौत मरीना बे में डूबने से हुई है। परिवार इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि उसकी मौत पानी में डूबने से हुई है, क्योंकि जब परिवार ने मनीष से बात की थी तो उस समय वह खुश था।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी की संभावना
ये भी पढ़ें : हरियाणा में राइट टू एजूकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर होगी कार्रवाई