Delhi Crime News : 29 जनवरी से लापता वृद्ध का शव नाले से बरामद

0
96
Delhi Crime News : 29 जनवरी से लापता वृद्ध का शव नाले से बरामद
Delhi Crime News : 29 जनवरी से लापता वृद्ध का शव नाले से बरामद

पुलिस जांच में हुआ खुलासा, बेटे ने संपत्ति विवाद में किया था पिता का कत्ल

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में 29 जनवरी से लापता 65 वर्षीय वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव बरामद करने के साथ ही हत्या की गुत्थी भी सुलझा ली है। दरअसल बुजुर्ग की बेटी ने 29 जनवरी को अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज से मामले का प्राथमिक खुलासा किया। जिसके बाद मृतक के बेटे और नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में ही अपना अपराध कबूल कर लिया है।

इसलिए दिया वारदात को अंजाम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संपत्ति और पारिवारिक विवाद में एक कलयुगी बेटे ने नौकर को सुपारी देकर पिता की हत्या करवा दी। आरोपियों ने गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को बोरे में बंद कर उसे नाले में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले मृतक के बेटे लव भारद्वाज और नौकर के बेटे विशाल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि नौकर जीतेंद्र फरार है।

पुलिस ने इनके निशानदेही पर बुधवार रात मृतक 67 साल के रमेश भारद्वाज की सड़ी गली लाश बरामद कर ली है। शुरूआती जांच में पता चला कि लव ने रुपयों का लालच देकर जितेंद्र और उसके बेटे से पिता की हत्या कराई। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि मृतक रमेश भारद्वाज परिवार के साथ आदर्श नगर इलाके में रहते थे। इनके परिवार में दो शादीशुदा बेटी और एक बेटा लव है।

इस तरह हुआ वारदात का खुलासा

थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। जीतेंद्र और उसका बेटा नरेला स्थित अपने घर से लापता था। दोनों का फोन बंद था। पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जिसमें पता चला कि रमेश को आखिरी बार जितेंद्र के साथ देखा गया था। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि रमेश 28 जनवरी को रमेश भारद्वाज जितेंद्र के फ्लैट पर आए थे।

पुलिस ने विशाल के सोशल मीडिया के जरिए उसका फोन नंबर लेने के बाद निगरानी कर उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।उसके बाद पुलिस ने इलाके के एक नाले से रमेश का शव बरामद कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : भाजपा दिल्ली को यूपी बनाना चाहती है : आतिशी

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : बढ़ सकती हैं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज की मुश्किलें