मृतक के सिर पर चोट के निशान, नहीं हो सकी पहचान
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में खेतों में खून से लथपथ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। व्यक्ति के सिर पर चोट के निशान है। स्थानीय लोगों की सचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पतालन में रखवा दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टि मामला मर्डर का नजर आ रहा है, क्योंकि मृतक के सिर में चोट के निशान हैं।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह उचाना कलां से उचाना खुर्द के बीच रोड के साइड में खून से लथपथ शव देखा तो लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। डायल 112 की टीम और उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। उचाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के अलावा फोरेंसिक और क्राइम टीम भी जांच में जुट गई है। मृतक के पास अभी ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने शव की पहचान के लिए कई स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं।

मर्डर या एक्सीडेंट जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि यह कोई सामान्य एक्सीडेंट नहीं लग रहा। अगर किसी वाहन से टक्कर हुई होती तो मृतक के सिर के अलावा शरीर पर चोट के निशान मिलते। वहीं मृतक सड़क से करीब 10 मीटर दूर खेतों के अंदर पड़ा मिला है। इसलिए मर्डर और एक्सीडेंट के एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

मृतक की पहचान के लिए किए जा रहे प्रयास

हालांकि ये भी माना जा रहा है कि व्यक्ति का मर्डर कहीं और किया हो और शव को यहां पर डाल दिया गया हो, क्योंकि मौके पर गाड़ी के टायरों के निशान मिले हैं। सड़क पर किसी वाहन के एक्सीडेंट के कोई निशान नजर नहीं आ रहे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक की पहचान के लिए वॉट्सऐप ग्रुप्स में तस्वीरें साझा कर रही है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में आज बारिश और आंधी का अलर्ट

यह भी पढ़ें : कैश अवॉर्ड के साथ रेसलर विधायक विनेश फोगाट को एचएसवीपी का प्लॉट भी देगी हरियाणा सरकार