पश्चिमी यमुना नहर में मिला यमुना नगर के खिदराबाद के 22 वर्षीय युवक का शव 27 अगस्त से था लापता

0
503
The body of a 22-year-old youth from Khidrabad Yamunanagar found in the Western Yamuna Canal was missing since August 27

इशिका ठाकुर, करनाल :

पश्चिमी यमुना नहर में मिला यमुनानगर के खिदराबाद के 22 वर्षीय युवक का शव 27 अगस्त से था लापता। साढौरा के सरकारी स्कूल में करता था नौकरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया

पश्चिम यमुना नहर युवक का शव मिला

इंद्री की पश्चिम यमुना नहर में 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय विकाश यमुनानगर के खिजराबाद निवासी 27 अगस्त से लापता था जिसकी शिकायत यमुनानगर के थाना प्रताप नगर में मृतक के परिजनों ने पुलिस को शिकायत करवाई थी पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी थी। जब मृतक परिजन नहर के किनारे विकाश को ढूंढ रहे थे तो इंद्री की पश्चिम युमना नहर में विकास का शव तैरता दिखाई दिया और शव की सुचना पुलिस को दी तब यमुनानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया जिसकी पहचान मर्तक के परिजनों ने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला में पोस्टमार्टम के लिया भिजवा दिया है। विकास के परिवार में दो बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

शव पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा

पुलिस जाँच अधिकारी चरणजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि विकास नाम के युवक की मोटरसाइकिल नहर के किनारे खड़ी हैं जिसके आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था और जांच शुरू कर दी थी उन्होंने बताया कि आज इंद्री पश्चिमी यमुना नहर में युवक की लाश मिली है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है

तरुण मृतक के भाई ने बताया कि तीन-चार दिन पहले विकास की बाइक नहर किनारे मिलने की सूचना मिली थी हमारे परिवार ने उसे ढूंढने का पूरा प्रयास किया लेकिन उसका शव मंगलवार को पश्चिम यमुना नहर से मिला है उन्होंने बताया कि दो बहनों का इकलौता भाई था इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता की विकास ने नहर में डूबकर आत्म हत्या क्यों की।