The Bodies Were Handed Over To The Family, बेल्ट, पेंट व कड़े से हुई शवों की पहचान

0
333
आज समाज डिजिटल, पानीपत
The Bodies Were Handed Over To The Family: जिले के रोहतक नेशनल हाईवे पर गांव इसराना स्थित नई अनाजमंडी के पास गत दिवस आई-20 कार में आग लगने से हुई दुखद घटना से ना केवल मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, बल्कि हर कोई इस दुखद घटना से आहत है। हादसा इतना भयंकर था कि आग में जिंदा जले शवों को पहचानना बेहद मुश्किल हो रहा था, कि कौन सा शव किसका है। The Bodies Were Handed Over To The Family

परिजनों ने अपने-अपने बेटे को उनकी निशानियों से पहचान लिया

जिले चलते पहले यह माना जा रहा था कि तीनों परिवारों की आपसी रजामंदी के साथ तीनों शवों का अंतिम संस्कार एक ही साथ किया जाएगा, लेकिन शनिवार को शवगृह में तीनों मृतकों के परिजनों ने अपने-अपने बेटे को उनकी निशानियों से पहचान लिया। मृतक विक्रांत निवासी सेक्टर 18 के शरीर पर चिपकी गाड़ी की ड्राइवर साइड की सीट बेल्ट, पयजामा और टी-शर्ट से पहचाना गया। वहीं, जलालपुर प्रथम निवासी पंकज को कमीज के बटन व पेंट बैल्ट से पहचाना गया। गांव बराना निवासी सुगम को उसकी लंबाई से व उसके हाथ में पहने हुए कड़े से पहचाना गया। The Bodies Were Handed Over To The Family
करीब दो घंटे में तीनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की बोर्ड टीम थी,जिसमें फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. नारायण डबास, हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार व एसएमओ डॉ. संजीव गुप्ता शामिल हुए। करीब दो घंटे में तीनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ। साइंटिफिक तरीके से शवों की शिनाख्त के लिए डॉक्टरों ने शवों की डीएनए व विसरा सैंपल मधुबन लैब भेजे गए हैं। इनके आधार पर शिनाख्त पुख्ता होगी। The Bodies Were Handed Over To The Family