दि भिवानी रजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

0
430

पंकज सोनी, भिवानी :

दि भिवानी रजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल अपनी तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में यहां विश्राम गृह में नव नियुक्त उपायुक्त रिपूदमन सिंह ढिल्लों से मिला व उन्हें ज्ञापन सौंपकर समस्या को दूर करने की मांग की। प्रतिनिधियों का नेतृत्व प्रधान पंडित रामकिशन शर्मा कर रहे थे। उपायुक्त को दिये ज्ञापन में डा. फूल सिंह, जिले सिंह, धर्मपाल वैद्य, रामधन जांगड़ा, सतबीर कौशिक, कृपाराम बड़ाला ने संयुक्त रूप से सीवर की खस्ताहालत को दुरूस्त करने, वर्षा के पानी की निकासी करवाए जाने, भगत सिंह चौक से सिटी स्टेशन तक सडक बनाई जाने की मांग की। जिस पर उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी उक्त समस्या का हल कर दिया जायेगा।