कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में पंजाब राज्य सलाहकार बोर्ड की उच्च स्तरीय बैठक संपन्न
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि प्रदेश सरकार की हर योजना का लाभ प्रत्येक दिव्यांगजन तक पहुंचे इसका अधिकारियों को ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों सहित सभी लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है लेकिन उसका लाभ कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होती है।
डॉ. बलजीत कौर ने पंजाब राज्य सलाहकार बोर्ड की उच्च स्तरीय बैठक पंजाब भवन में यह शब्द कहे। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने दिव्यांगजनों की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों को इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर सही ढंग से लागू करने के लिए निर्देशित किया।
10 राज्यों में 144 इमारतें होंगी बाधामुक्त
मंत्री ने अधिकारियों को सिपडा योजना के तहत राज्य के 10 जिलों की 144 इमारतों को बाधामुक्त बनाने के लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने को कहा। उन्होंने अगले तीन वर्षों के भीतर सभी सरकारी इमारतों को बाधामुक्त बनाने के लिए विभाग को योजना तैयार करने का निर्देश दिया।
समस्त विभागों की सरकारी इमारतों को बाधा रहित बनाने के लिए जिला स्तर पर डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति के गठन का नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए। डॉ. बलजीत कौर ने आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम, 2016 के तहत दिव्यांगजनों को मिलने वाले आरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए सख्ती से इन प्रावधानों को लागू करने के आदेश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अगली बोर्ड बैठक में दिव्यांगजनों को दिए गए लाभों की जानकारी प्रस्तुत की जाए।
जल्द से जल्द बनाए जाएं यूडीआईडी कार्ड
मंत्री ने राज्य में दिव्यांगजनों के लिए बनाए जा रहे यूडीआईडी कार्ड की लंबित स्थिति पर कड़ा संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को एक महीने के भीतर लंबित आवेदनों का निपटारा करने के निर्देश दिए। बोर्ड सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार यूडीआईडी कार्ड बनाने में दिव्यांगजनों को आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग इसकी विस्तृत योजना अगली बैठक में प्रस्तुत करने का आदेश दिया। इसके अतिरिक्त, सिविल सर्जनों को दिव्यांगजनों को कार्ड में दिव्यांगता प्रतिशत से जुड़ी कमियों को दूर करने हेतु विशेष शिविर लगाने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather : पंजाब में ठंड से ठिठुरे लोग, आज भी बारिश के आसार
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : नशे के खिलाफ देश की जंग लड़ रहा पंजाब : मान