The bell rang during the hearing of SP MLA, the court spent three hours in court: सपा विधायक की सुनवाई के दौरान बजी घंटी, कोर्ट ने तीन घंटे बिठाया कोर्ट में

0
252

मुरादाबाद। मुरादाबाद के कुंदरकी से सपा विधायक हाजी रिजवान के लिए उनका मोबाइल ही दिक्कत का सबब बन गया। अपने मोबाइल के कारण ही रिजवान को तीन घंटे कोर्ट कस्टडी में रहना पड़ गया। दरअसल शनिवार को एडीजे-दो कोर्ट बारह साल पुराने मामले में कुंदरकी के विधायक हाजी रिजवान को तलब किया था। रिजवान पर वोट डालने का विरोध करने का आरोप है। यह मामला अप्रैल, 2007 का है। वादी ने विधायक समेत कई लोगों पर वोट डालने से रोकने के लिए लाठी डंडों से मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। संगीन धाराओं में आरोपी विधायक 2008 से हाई कोर्ट से जमानत पर है। अब जमानत की अवधि बीतने पर कोर्ट ने जवाब देने के लिए तलब किया। आज जब सुनवाई चल रही थी तभी विधायक का फोन बज गया। नाराज कोर्ट ने विधायक को कस्टडी में लेने के आदेश दिए। कस्टडी में रहने के तीन घंटे बाद उन्हें रिहा किया गया।