पटियाला।पटियाला के ऐतिहासिक गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब में आगरा से अभियान फाउंडेशन की 20 गाड़ियां मोटरसाइकिल और एक एंबुलेंस आज पटियाला पहुंची। आगरा से अभियान फाउंडेशन 25 गाड़ियों का काफिला सरहिंद की तरफ पहुंचने के लिए रवाना हुआ इसके तहत आज पटियाला पहुंचा ।मोटरसाइकिल और 20 गाड़ियां और एक एंबुलेंस लेकर पहुंचे पटियाला आगे सरहिंद जाकर श्रद्धांजलि देंगे गुरु महाराज और उनके छोटे साहिबजादों को। उन्होंने मोदी सरकार से मांग की कि हर एक राज्य में गुरु महाराज और उनके बच्चों के बारे में पढ़ाया जाए जिन्होंने हम सबके लिए शहीदी दी है।
यात्रा के सदस्य बंटी ग्रोवर ने कहा कि हमारा मकसद जो गुरु महाराज के बच्चों ने हिंदुओं के लिए शहीदी दी है उसके बारे में जानकारी दें ताकि हमें पता लगे और हमारे बच्चों को पता लगे कि गुरु महाराज ने हमारे लिए शहीदी दी है ।उसके बारे में हमारे बच्चे बच्चे को पता होना चाहिए।. सभी राज्यों के वार्डों में इस पढ़ाई को शामिल किया जाए कि गुरु महाराज ने हमारे लिए हिंदुओं के लिए शहीदी दी है यह सिखों के लिए हमारे भी गुरु महाराज हैं इसके बारे में हर एक को पढ़ाना चाहिए हर एक राज्य में इसके बारे में ज्ञान देना चाहिए ताकि हमारे बच्चे और आने वाली जनरेशन को भी पता हो कि गुरु महाराज ने और उनके बच्चों ने हमारे लिए शहीदी दी है। इनकी शहीदी के दिन ही देश मे बाल दिवस मनाने की मांग रखी।