दंपती पर गिरा मकान का छज्जा, पति की मौके पर हुई मौत, पत्नी को गंभीर चोटें 

0
166
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : शहर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पचरंगा बाजार में एक जर्जर बिल्डिंग पर निर्माण चल रहा था। इस दौरान मकान का छज्जा एकाएक नीचे गिर गया। नीचे सड़क से बाइक पर गुजर रहे दंपती पर ईंटें गिर गईं। पूरा छज्जा बाइक पर गिरते ही वहां चीख पुकार मच गई। धूल-मिट्टी का गुबार उठ गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन फानन लोगों ने ईंटों के नीचे दबे दंपती को बाहर निकाला। दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जानकारी मुताबिक गांव सुताना निवासी सुशील कुमार अपनी पत्नी के साथ पानीपत गुड़ मंडी में कुछ खरीददारी करने के लिए था, वो बाइक पर सवार थे, जैसे ही गुड़ मंडी बाजार पहुंचे तभी अचानक मकान का छज्जा उनके ऊपर गिर गया, सुशील की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।