The Archies Wrapup Party : सुहाना खान के किलर लुक ने ढाया कहर, पोज पर फिदा हुए फैंस

0
567
The Archies Wrapup Party
सुहाना खान के किलर लुक ने ढाया कहर, पोज पर फिदा हुए फैंस

आज समाज डिजिटल, मुंबई, (The Archies Wrapup Party ): बॉलीवुड फिल्म ‘द आर्चीज’ की रैपअप पार्टी में सुहाना खान ने अपने बोल्ड ड्रेस से कहर ढा दिया। कल रात ‘द आर्चीज’ की रैपअप पार्टी रखी गई थी और उसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान की बेटी सुहाना पहुंची थी। उन्होंने इस दौरान रेड कलर के स्किन फिट व डीपनेक ड्रेस पहन रखी थी। कार से उतरते ही जिसने भी सुहाना को देखा वह देखता ही रह गया। इस दौरान का सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस सुहाना के लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।

मिनिमल मेकअप से बढ़ रही थी सुहाना की खूबसूरती

The Archies Wrapup Party
मिनिमल मेकअप से बढ़ रही थी सुहाना की खूबसूरती

‘द आर्चीज’ की शूटिंग खत्म हो चुकी और सुहाना खान इस फिल्म में नजर आने वाली हैं। वह जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू भी करने जा रही हैं। ‘द आर्चीज’ की रैपअप पार्टी में बोल्ड ड्रेस के साथ ही सुहाना ने अपने बालों को पूरी तरह से कवर करके उसका बन बनाया था। इसी के साथ उनका मिनिमल मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।

सुहाना संग खुशी कपूर व अगस्त्य नंदा भी हुए स्पॉट

पार्टी में सुहाना के साथ जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर व अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को भी इस दौरान स्पॉट किया गया। सुहाना खान के सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर एक साथ ही रैपअप पार्टी में पहुंची थीं। हालांकि सभी अलग-अलग गाड़ियों से आए थे।

यह भी पढ़ें – Hollywood Actor Tom Cruise : फिल्म की सफलता पर मशहूर अमेरिकी अभिनेता टॉम क्रूज ने हैरतअंगेज तरीके से किया फैंस का शुक्रिया

ड्रेस में काफी अनकंफर्टेबल नजर आई शाहरुख की बेटी

सुहाना गाड़ी से उतरते ही अपनी ड्रेस ठीक करने लगती हैं। थोड़ी देर बाद जब वह पापाराजी को पोज दे रहीं थीं उस दौरान भी वो अपनी ड्रेस की स्ट्रेप को ठीक करती दिखीं। साफ नजर आ रहा था कि वह इस ड्रेस में काफी अनकंफर्टेबल नजर आ रही हैं। सुहाना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लगातार फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं।

फिल्म में हैं कई स्टार किड्स, करने जा रहे डेब्यू

जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में सुहाना खान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई और स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। सुहाना के अलावा इस फिल्म में खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, अदिति डॉट, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंदा जैसे अभिनेताओं के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – Besharam Rang Controversy Update: ‘बेशर्म रंग’ पर लोगों की नाराजगी के बावजूद दीपिका का यह अंदाज हैरान करने वाला

यह भी पढ़ें –  ‘Avatar The Way Of Water’ : हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ ने भारत में पहले दिन की बंपर कमाई

Connect With Us: Twitter Facebook