Haryana News : हरियाणा में बस स्टैंडों की बदलेगी सूरत, नायब सरकार ने अधिकारियों को दिए निर्देश

0
65
Haryana News : हरियाणा में बस स्टैंडों की बदलेगी सूरत, नायब सरकार ने अधिकारियों को दिए निर्देश
Haryana News : हरियाणा में बस स्टैंडों की बदलेगी सूरत, नायब सरकार ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Transport Minister Asim Goyal,चंडीगढ़: हरियाणा की नायब सैनी सरकार में परिवहन मंत्री असीम गोयल (Aseem Goyal) ने कल चंडीगढ़ में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य परिवहन विभाग के सभी डिपो और सब- डिपो में बस स्टैंड परिसर का रख- रखाव बेहतर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि साफ- सफाई के साथ- साथ खाली पड़ी जगह पर पार्क विकसित किया जाएं. वहां पर पेड़- पौधे लगाकर ग्रीनरी बनाएं, ताकि बस स्टैंड की खूबसूरती का नजारा देखकर हर कोई मनमोहित हो जाए.

परिवहन मंत्री ने कहा कि सूबे के सभी बस स्टैंड को रेलवे स्टेशन की तर्ज पर ग्रीनरी लगाकर और साफ- सफाई कर खूबसूरती प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, गुरुग्राम और कुरूक्षेत्र के पिपली में पीपीपी मोड पर विशेष प्रकार के बस स्टैंड बनाए जाएंगे.

क्यू शेल्टर का होगा निर्माण

असीम गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बस स्टैंड पर सुलभ- शौचालयों की सफाई- व्यवस्था दुरुस्त करने, जहां जरुरत हो वहां पर मुरम्मत या नवनिर्माण भी करवाया जाए. इसके अलावा, जनसंवाद पोर्टल पर बस क्यू- शेल्टर के निर्माण की मांग को लेकर जितने आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर निर्मित करवाया जाए.

बस स्टैंड में होंगे मॉल

ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोयल ने बताया कि धार्मिक नगरी कुरूक्षेत्र में पिपली और साईबर सिटी गुरुग्राम में विशेष प्रकार के बस स्टैंड बनाएं जाएंगे. इनमे कमर्शियल दुकानें चलाने के लिए मॉल टाइप डिजाइन तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हिसार सहित अन्य बस स्टैंड पर निर्माण कार्य निर्धारित समय- सीमा में पूरे करने का आदेश दिया गया है.

बनेगी अंडरग्राउंड पार्किंग

उन्होंने बताया कि अंबाला शहर में बस स्टैंड के सामने अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी. इस पार्किंग के निर्माण से बस स्टैंड, महावीर पार्क तथा कपड़ा मार्किट में आने वाले वाहन चालकों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी. इस पार्किंग के लिए 145.23 लाख रूपए की बजट राशि को मंजूरी दी गई है.