Delhi Pollution Update : राजधानी में साल दर साल बढ़ रही प्रदूषण की मात्रा

0
225
Delhi Pollution Update : राजधानी में साल दर साल बढ़ रही प्रदूषण की मात्रा
Delhi Pollution Update : राजधानी में साल दर साल बढ़ रही प्रदूषण की मात्रा

सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर की रिपोर्ट से हुए हैरानीजनक खुलासे

Delhi Pollution Update (आज समाज), नई दिल्ली : देश की राजधानी वर्तमान में जिन प्रमुख चुनौतियों से जूझ रही है उनमें से सबसे प्रमुख है प्रदूषण की समस्या। वैसे तो पूरा साल ही राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या रहती है लेकिन बात जब अक्टूबर-नवंबर की आती है तो राजधानी एक गैस चैंबर में तबदील हो जाती है। प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच जाता है और फिर यह जनवरी तक दिल्लीवासियों को लगातार परेशान करता रहता है। दूसरी तरफ इस बार
अक्टूबर में भारत के सबसे प्रदूषित शहरों की एक लिस्ट आई है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार सुधारेगी खेतों की मिट्टी की सेहत

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान आधारित नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा : सीएम

इस लिस्ट में सभी टॉप 10 प्रदूषित शहर दिल्ली-एनसीआर के ही हैं। सेंटर फॉर रिसर्च आॅन एनर्जी एंड क्लीन एयर ने ये रिपोर्ट दी है। इसके मुताबिक, अक्टूबर में दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि किस तरह से राजधानी साल दर साल प्रदूषण की जद में जा रही है। 2023 में 104, 2022 में 105, 2021 में 75 और 2020 में 133 था। इसके अलावा, इस साल अक्टूबर का औसत सितंबर के 43 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से 2.5 गुना अधिक था।

ये भी पढ़ें : Kapurthala Youth Murder : उधार दिए पैसे मांगे तो कर दी युवक की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : तरनतान में ट्रिपल मर्डर, ड्रेन में मिले शव

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : कांग्रेस-भाजपा खेल रहे फ्रेंडली मैच : मान

एक्यूआई लगातार 400 के करीब

राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के प्रमुख शहर इस समय वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे हैं। राजधानी में ज्यादात्तर स्थानों पर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में दर्ज की जा रही है। सुबह सात बजे मुंडका में एक्यूआई 419 बवाना में 412, बुराड़ी में 370, अशोक विहार 398, आईटीओ 327, जहांगीरपुरी 398, रोहिणी 395, नजफगढ़ 354, आरकेपुरम 373, पंजाबी बाग 388, सोनिया विहार 381, द्वारका सेक्टर 8 में 355 दर्ज किया गया है। वहीं, बृहस्पतिवार को हवाएं विभिन्न दिशा की ओर से चलेंगी। हवा की चाल 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। शुक्रवार को हवा विभिन्न दिशा की ओर से चलेंगी। इस दौरान हवा की चाल 4 से 8 किमी प्रति घंटा रहेगी।

ये भी पढ़ें : Punjab News : धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता करे कनाडा सरकार : शिअद

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution update : दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराए केंद्र: गोपाल राय