The airport to be built in Ayodhya will be named ‘Mayarda Purushottam Shriram’: अयोध्या में बनने जा रहे एयरपोर्ट का नाम ‘मयार्दा पुरुषोत्तम श्रीराम’ होगा

0
282

अयोध्या। अयोंध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। साथ ही अयोध्या में एयरपोर्ट का निमार्णहो रहा है। जिसका नाम भगवान श्रीराम के नाम पर ‘मयार्दा पुरुषोत्तम श्रीराम’ एयरपोर्टरखा जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि अग्ले वर्ष दिसंबर तक अयोध्या में एयरपोर्टका निर्माण कर लिया जाएगा। इसके निर्माण के बाद यूपी में यह पांचवां एयरपोर्ट होगा जो अंतर राष्ट्रीय स्तर का होगा। अब तक लखनऊ में अमौसी का चौधरी चरण सिंह और बनारस में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्टही अंतरार्ष्ट्रीय स्तर का है। इसके अलावा कुशीनगर और जेवर में भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बन रहे हैं। कुशीनगर का एयरपोर्ट इस साल के नवंबर तक काम करने लगेगा और पहली उड़ान श्रीलंका के कोलंबों के लिए होगी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उम्मीद है कि इस मंदिर को देखने के लिए राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय सभी स्थानों सेश्रद्धालू भगवान राम के द र्शन करने आएंगे। जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने एयरपोर्ट के विस्तार की योजना बनाई है। गौरतलब है कि अप्रैल 2017 तक अयोध्या एयरपोर्ट का विकास दो चरणों में करने की योजना बनाई गई थी। पहले इस एयरपोर्ट रन-वे की लंबाई 2300 मीटर प्रस्तावित थी। बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस एयरपोर्ट को बोइंग-777 विमानों के योग्य बनाने और उसका नाम बदलने की घोषणा की थी। इसके बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पिछले साल पांच मई को भौतिक सर्वे करने के बाद संशोधित रिपोर्ट प्रस्तुत किया था।