नई दिल्ली, Auto Tips: वाहन के साथ सुरक्षित सफर के लिए जरूरी है कि वाहन के सभी पार्ट्स सही तरीके से काम करें। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा हादसे दोपहिया वाहनों के ही होते हैं। ऐसे में अगर आप भी रोजाना दोपहिया वाहन के साथ सड़क पर निकलते हैं तो यह खबर आपको काफी काम की जानकारी दे सकती है। दरअसल, दोपहिया वाहनों के टायरों में सही मात्रा में हवा होनी चाहिए, ताकि गाड़ी चलाने में किसी तरह की दिक्कत न हो। अगर बाइक या स्कूटर के टायरों में पूरे स्तर की हवा नहीं होगी तो वाहन को पांच बड़े नुकसान हो सकते हैं।
अगर आपके दोपहिया वाहन के टायरों में तय सीमा से कम हवा है तो गाड़ी पर काफी बुरा असर पड़ता है। इस वजह से वाहन के टायरों की लाइफ कम हो जाती है। साथ ही सड़क पर टायरों की पकड़ कमजोर हो जाती है। ऐसे में टायरों की साइडवॉल वक्त से पहले खराब हो जाती है और टायर एकदम खराब हो जाते हैं।
विज्ञापन
दोपहिया वाहन में टायर अहम भूमिका निभाते हैं। अगर टायरों में सही मात्रा में हवा नहीं होगी तो इसका सीधा प्रभाव बाइक या स्कूटर की माइलेज पर पड़ेगा। टायरों में निर्धारित मात्रा से कम या ज्यादा हवा होने की स्थिति में माइलेज काफी तेजी से कम होती जाती है। इस परेशानी की वजह से दोपहिया वाहन चलाते वक्त ऐसा लगता है कि गाड़ी की गति काफी कम है।
मोटरसाइकिल और स्कूटर के टायर में अगर हवा का स्तर कम है तो वाहन सड़क पर अपनी अच्छी पकड़ नहीं बना पाता है। यह दिक्कत खासकर बारिश के दिनों में गीली सड़कों पर अधिक नजर आती है। कई बार बाइक और स्कूटर इस वजह से अपना संतुलन गंवा देते हैं और सड़क पर फिसल जाते हैं।
बाइक और स्कूटर के ब्रेक काफी अहम होते हैं, मगर वाहन के टायरों में हवा का स्तर कम या फिर ज्यादा होने पर ब्रेक पर बुरा प्रभाव पड़ता है। हवा के कम दबाव के कारण ब्रैक पैडल जल्दी खराब होते हैं, साथ ही अगर ऐसा लंबे समय तक चलता रहे तो इन्हें बदलना पड़ता है।
यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक जवानों की गई…
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए सोलर सिस्टम व वाटर कूलर का विधायक…
26 जनवरी को ढ़ोसी पहाड़ी पर होगा समापन (Rewari News) रेवाड़ी। अहीरवाल क्षेत्र की समृद्ध…
भाजपा पार्टी कार्यालय में लगे दरबार ने विधायक ने तत्काल कार्यवाही करने बारे अधिकारियों को…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दी जमीदारा सहकारी विपणन एवं प्रसाधन समिति लिमिटेड के नवनियुक्त…
देश की महिला बैडमिंटन खिलाडियों की रोल माडल है साईना नेहवाल: गुप्ता साईना से सीखे…