एक्यूआई पहुंचा 300 के पार, राहत ने नहीं हैं आसार
Delhi Pollution Update (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है। एक्यूआई 300 के पार चला गया है और दमघोटू हवा में सांस लेने के लिए लोग मजबूर हैं। रविवार को दिल्ली के बहुत सारे हिस्सों में यह 300 से ज्यादा दर्ज किया गया है। ज्ञात रहे कि पिछले दो माह से ज्यादा समय से दिल्ली गैस चैंबर में बदली हुई है। अक्टूबर के शुरू में प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हुआ और यह नवंबर के पहले सप्ताह में अपने चरम पर पहुंच गया।
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती करते हुए ग्रैप चार के प्रतिबंध लागू कर दिए। जिन्हें पिछले दिनों हटा दिया गया था। अब एक बार फिर से हवा की गति कम होने व दिशा बदलने से आबोहवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। ऐसे में लोगों को कई दिनों से मिल रही प्रदूषित हवा से राहत अब खत्म हो गई है।
रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 302 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी में हैं। ऐसे में लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी होनी शुरू हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूवार्नुमान है कि कमोबेश वायु गुणवत्ता की स्थिति बुधवार तक यही रहेगी। लोगों को कुछ दिनों तक जहरीली हवा से छुटकारा नहीं मिलेगा।
23 क्षेत्रों में हवा बेहद खराब
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार शादीपुर व आनंद विहार समेत 23 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं, 12 इलाकों की हवा खराब और एक इलाके में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में रहा। रविवार को हवा 12 किलोमीटर प्रतिघंटे गति से दक्षिण-पूर्व दिशा से चली। सोमवार को हवा पूर्व से दक्षिण-पूर्व दिशा से चलेगी। ऐसे में हवा की चाल 12 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है। वहीं, मंगलवार को हवा 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से उत्तर उत्तर-पश्चिम दिशा से चलेगी। बुधवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है।
अब बाहरी नहीं बल्कि दिल्ली में आंतरिक प्रदूषण
अक्टूबर में जहां दिल्ली में प्रदूषण के लिए पड़ौसी राज्यों में किसानों द्वारा पराली के अवशेष जलाने को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था। वहीं अब दिल्ली में प्रदूषण की वजह बाहरी नहीं बल्कि आंतरिक है। दिल्ली में जो प्रदूषण हो रहा है वो यहां पर चल रहे वाहनों, उद्योगों द्वारा छोड़े जाने वाले धूंए और गैस व सड़कों पर उड़ने वाली धूल के कणों के चलते हो रहा है।
ये भी पढ़ें : Weather Update Today : मैदानों में बारिश, पहाड़ों में गिरी बर्फ
ये भी पढ़ें : Maharashtra Breaking News : जनता को गुमराह न करे विपक्ष : शिंदे